Logo
India at MCG: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और काफी अहम टेस्ट खेला जाएगा। जानें यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा है।

India at MCG: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी। ब्रिसबेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया, लेकिन उस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। न बल्लेबाज और न ही गेंदबाजी...। दोनों मोर्चों पर भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप रहे। 

5 मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। अगला टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे के मौके पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अगले दोनों मैच काफी अहम है। दोनों टीमें इन्हें जीतने पर फोकस कर रही है तो आईए जानते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।  

मेलबर्न में टीम इंडिया की तैयारी 
टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट के लिए काफी मेहनत कर रही है। ओपनर यशस्वी जायसवाल नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। गौतम गंभीर की देखरेख में टीम के चारों तेज गेंदबाजों ने काफी प्रैक्टिस की। गेंदबाजों की गलतियों पर काम किया जा रहा। उधर फॉर्म से बाहर चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नेट्स में पसीना बहाते नजर आए। दोनों ने मिलकर तेज गेंदबाजी का सामना किया।   

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत से जुड़ें 10 बेहतरीन रिकॉर्ड्स 

1. मैच रिजल्ट:  मेलबर्न में भारत ने 14 टेस्ट खेले, जिसमें उसे 4 जीत मिली। टीम इंडिया को यहां 8 हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।  

2. सबसे बड़ा स्कोर: मेलबर्न भारत ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128.2 ओवर में 465 रन बनाए।

3. सबसे कम स्कोर: फरवरी 1948 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24.2 ओवर 67 रन पर आउट हो गया था। 

4. सबसे बड़ी जीत (रन): भारत ने इस मैदान पर 1977 में ऑस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराया था।  

5. सबसे बड़ी जीत (विकेट): भारत को मेलबर्न में 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली थी। 

6. सबसे ज्यादा रन (व्यक्तिगत):  एमसीजी में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने यहां 5 टेस्ट मैचों में 449 रन बनाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। 

7. सर्वोच्च स्कोर (व्यक्तिगत): मेलबर्न के ग्राउंड पर वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 195 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 गेंदों का सामना करते हुए 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी। 
 
8. सबसे अधिक विकेट: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने यहां 2 टेस्ट में 15 विकेट चटकाए हैं। बुमराह ने 2018 में 15.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 खिलाड़ियों को आउट किया था। यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है। 
 
9. मैच में 10 विकेट: भारत के भागवत चंद्रशेखर ने यहां एक ही मैच में 10 विकेट लेना का कारनामा किया था। 

10. मेलबर्न में किसे मिली जीत:  मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत को एक-एक टेस्ट में जीत मिली।  

5379487