IND vs SA T20 Series: टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 में टक्कर होगी। 4 मैच की टी20 सीरीज की डरबन में शुक्रवार से शुरुआत होगी। जून में टी20 विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में साउथ अफ्रीका उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। इस टूर के लिए सूर्यकुमार यादव भारतीय कप्तान हैं जबकि वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम के साथ हैं क्योंकि गौतम गंभीर दूसरी टीम के साथ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।
इस सीरीज में हिस्सा लेने वाली भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों में टी20 विश्व कप की टीम से काफी बदलाव हैं। साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप में शामिल दिग्गज खिलाड़ियों के बिना इस सीरीज में उतरेगी, जिसमें तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, स्पिनर तबरेज शम्सी और क्विंटन डिकॉक शामिल हैं।
वहीं, भारत की टीम में विश्व कप विजेता टीम के केवल चार खिलाड़ी शामिल हैं, क्योंकि उनमें से अधिकांश ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। बाकी खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या,अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं।
4 टी20 की सीरीज 2021-22 में भारत के साउथ अफ्रीका टूर के दौरान खेली जानी थी लेकिन कोरोना प्रतिबंधों के कारण तब ये सीरीज स्थगित करनी पड़ी थी। इस सीरीज में भारत के बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका होगा। रमनदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। आईपीएल नीलामी से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता साबित करने का ये अच्छा मौका होगा।
India squad for T20Is against South Africa: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।
South Africa Squad for T20Is against India: एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।
भारत को दक्षिण अफ्रीका में चार टी-20 मैच खेलने हैं। पहला डरबन (8 नवंबर), दूसरा गेक्वेबर्हा (10 नवंबर), तीसरा सेंचुरियन (13 नवंबर) और चौथा जोहान्सबर्ग (15 नवंबर) में खेला जाएगा।