ind vs pak u19 asia cup highlights: पाकिस्तान ने यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप में जीत से आगाज किया। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदार भारत को 43 रन से हराया। पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए। शाहजेब खान ने सबसे ज्यादा 159 रन कूटे। 

जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.1 ओवर में 238 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। निखिल कुमार ने 67 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से अली रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि फहम और सुभान को 2-2 सफलताएं मिलीं। 

शाहजेब ने अपनी पारी में 10 छक्के मारे और 5 चौके उड़ाए। शाहजेब और उनके सलामी जोड़ीदार उस्मान खान के बीच पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी हुई। उस्मान 94 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए। लेकिन, शाहजेब आखिर तक डटे रहे। उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और 107 गेंद में अपना शतक पूरा किया। शाहजेब ने यूथ वनडे में पाकिस्तान की तरफ से एक पारी में सबसे अधिक छक्के का कामरान गुलाम (7) का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 10 छक्के उड़ाए। 

एक समय पाकिस्तान का स्कोर 43.3 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन था। इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम 300 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाई। भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के 5 ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 281 रन पर रोक दिया। भारत की तरफ से समर्थ नागराज ने 3, आय़ुष म्हात्रे ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान ने आखिरी 5 ओवर में 33 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। 

भारत की तरफ से इस मैच में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी खेल रहे, जिन्हें हाल ही में आईपीएल 2025 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था।