IND vs AUS 2nd Test Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाले पिंक बॉल टेस्ट में दो बातों पर सबकी नजरें रहेंगी। पहली एडिलेड टेस्ट में भारत का बैटिंग ऑर्डर कैसा होगा और दूसरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का फॉर्म। एडिलेड टेस्ट के शुरुआती दिन ये साफ कर देंगे कि आगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की दी दशा और दिशा कैसी होगी। 

भारत की एक और जीत और ऑस्ट्रेलिया को वो काम करना पड़ेगा जो टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ, वो भी 1936-37 में डॉन ब्रैडमैन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया था। तब ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद वापसी करते हुए 5 टेस्ट की सीरीज जीती थी। पहले टेस्ट में 295 रन की जीत हासिल करने के बाद भारत की हार के बाद सोचना गलत लगेगा लेकिन भारत के लिए एडिलेड टेस्ट से पहले कई चुनौतियां हैं। 

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस ने एडिलेड टेस्ट के लिए पक्की की प्लेइंग-11, हेजलवुड की जगह तूफानी पेसर को मौका

एडिलेड में पिछली बार 36 पर ढेर हुआ था
एडिलेड में पिछली बार जब भारत ने डे-नाइट टेस्ट खेला था, तब 36 रन पर भारत ऑल आउट हो गया था। भारत ने पिछला पिंक बॉल टेस्ट 2022 में खेला था। ऐसे में प्लेइंग-11 में शामिल इक्का-दुक्का खिलाड़ियों को ही डे-नाइट टेस्ट खेलने का अनुभव है, ये भारत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। 

भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा?
रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी का मतलब है कि एडिलेड टेस्ट में भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होगा। इसके साथ ही ये सवाल भी है कि एडिलेड में किस गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत उतरेगा। पिछले टेस्ट में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा, जिनके नाम 850 प्लस विकेट हैं, वो नहीं खेले थे। एडिलेड में विकेट स्पिन गेंदबाजी के मुफीद हो सकता है। ऐसे में भारत क्या जडेजा-अश्विन में से किसी एक पर दांव खेलेगा। ये देखने वाली बात होगी। 

ऑस्ट्रेलिया के सामने भी चुनौती
ऑस्ट्रेलिया के सामने भी एडिलेड टेस्ट में अपनी चुनौतियां हैं। जोश हेजलवुड चोट के कारण नहीं खेलेंगे। लेकिन, उनके स्थान पर स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने मौका देने का फैसला लिया है। हालांकि, बल्लेबाजों के हालिया फॉर्म कंगारू टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है। इसके अलावा मिचेल मार्श को लेकर भी सवाल है कि वो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क के भार को गेंदबाजी में कितना कम करेंगे। 

यह भी पढ़ें: 14 बार रिहैब में जा चुके कांबली, हालत देख विश्व विजेता कप्तान ने बढ़ाए मदद के हाथ, पर रख दी एक शर्त

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। हेजलवुड के स्थान पर बोलैंड खेलेंगे। ये दो साल में बोलैंड का घर में पहला टेस्ट होगा। उन्होंने दो डे-नाइट टेस्ट में 13.71 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। 

भारत का टीम कॉम्बिनेशन क्या होगा?
भारत किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा, इस पर सबकी नजर होगी। केएल राहुल खेल रहे हैं ये तो साफ है लेकिन वो ओपनिंग करेंगे या मध्य क्रम में खेलेंगे या साफ नहीं। शुभमन गिल तीन नंबर पर ही खेलेंगे, ऐसा लग रहा है। सुंदर को एक बार फिर बल्लेबाजी की वजह से अश्विन पर तरजीह मिल सकती है। हालांकि, अश्विन का एडिलेड में रिकॉर्ड अच्छा है। नीतीश रेड्डी की जगह भी पक्की ही है। 

भारत का संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल,शुभमन गिल,विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान),ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर,नितेश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड। 

'चौका मार...छक्का मार, अरे आउट हो गया', फैंस ने किया नाक में दम, टीम इंडिया ने लिया बड़ा फैसला

एडिलेड में कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
पिंक-बॉल टेस्ट होने की वजह से एडिलेड में पिच की अहमियत काफी ज्यादा है। क्यूरेटर ने करीब 6 मिमी घास छोड़ी है। इस सीजन में इस विकेट पर शेफील्ड शील्ड का एक डे-नाइट टेस्ट खेला गया था। तब भी पिच पर 6 मिमी घास छोड़ी गई थी। उस समय भी नई गेंद से फ्लड लाइट्स में विकेट नहीं मिलने के बाद बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी। एक बात साफ है कि यहां तीसरे दिन से गेंद जरूर घूमेगी। एडिलेड में नाथन लायन का अच्छा रिकॉर्ड है। 

एडिलेड टेस्ट में पहले दिन बारिश और तूफान की आशंका जताई गई है। यानी पहले दिन मौसम के कारण खलल पड़ सकता है, जो दूसरे दिन तक जारी रह सकता है। लेकिन इसके बाद बाकी तीनों दिन मौसम साफ रहेगा यानी इस टेस्ट में भी नतीजे की पूरी उम्मीद है। 

डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले सभी 7 डे-नाइट टेस्ट जीते हैं। सबसे कम अंतर 2015-16 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ पहले मैच में तीन विकेट से जीता था।