India vs australia 3rd test day live updates: ऑस्ट्रलिया के पहली पारी में 445 रन के जवाब में भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 6 विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 250 प्लस रन पीछे हैं। फॉलो ऑन टालने के लिए 246 रन बनाने हैं। लंच के बाद का खेल जारी है। रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और नीतीश रेड्डी भी उनके साथ क्रीज पर मौजूद हैं।
गाबा टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश की वजह से खेल बार-बार बाधित हो रहा। बारिश से एक घंटे तक खेल बाधित रहने के बाद अब फिर से मैच की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल जडेजा और नीतीश क्रीज पर हैं। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 60+ रन की जरूरत है। इससे पहले, जडेजा ने 22वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी की। उन्होंने बैट को तलवारबाजी वाले अंदाज में लहराकर जश्न मनाया। जडेजा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रहे और पहली पारी में ही अर्धशतक जमा दिया है। इससे पहले सुंदर और आर अश्विन खेले थे। फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया को अब 60 प्लस रन की जरूरत है।
FIFTY for @imjadeja ⚔️⚔️
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
A composed half-century for Jadeja, his 22nd in Test cricket.
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa…… #AUSvIND pic.twitter.com/J7dLU8QOJQ
रोहित शर्मा और राहुल आउट हो चुके हैं। रोहित ने 10 और राहुल ने 84 रन बनाए हैं। भारत ने कल के 55/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए 74 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गंवाया। इसके बाद 141 रन के स्कोर पर राहुल भी आउट हुए। राहुल को नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका। रोहित शर्मा (10 रन) को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन झटका लगा है। जोश हेजलवुड पिंडलियों में चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए हैं और आगे उनके टेस्ट में गेंदबाजी को लेकर संशय है।
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।