India vs australia 3rd test day 4 highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी की वजह से जल्दी खत्म हो गया। खेल रोके जाने के समय भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए थे। इसके साथ ही टीम इंडिया ने फॉलोऑन भी टाल दिया। फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 246 रन की दरकार थी। भारत को 213 रन के स्कोर पर 9वां झटका लगा था।
रवींद्र जडेजा 74 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रन की दरकार थी और आखिरी विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 39 रन जोड़ते हुए फॉलोऑन बचा लिया। जैसे ही आकाश ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया, ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और गौतम गंभीर अपनी कुर्सी से उछल पड़े। जब आकाश और बुमराह वापस ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो पूरी भारतीय टीम ने दोनों को स्टैडिंग ओवेशन दिया। साथ ही फैंस ने भी दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन पर नाबाद हैं। बुधवार को ब्रिसबेन टेस्ट का आखिरी दिन है। ऐसे में भारत के पास अब इस टेस्ट को बचाने का अच्छा मौका है। भारत को मौसम का भी साथ मिल सकता है क्योंकि ब्रिसबेन में पांचवें दिन भी बारिश की आशंका जताई गई है।
इससे पहले, भारत ने चौथे दिन कल के 55/4 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 74 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। उन्हें पैट कमिंस ने विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद 141 रन के स्कोर पर राहुल भी आउट हुए। राहुल को नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने डाइव लगाकर उनका कैच लपका। हालांकि, रवींद्र जडेजा एक छोर पर डटे रहे और अपनी 22वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी की।
उन्होंने बैट को तलवारबाजी वाले अंदाज में लहराकर जश्न मनाया। जडेजा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रहे और पहली पारी में ही अर्धशतक जमा दिया है। इससे पहले सुंदर और आर अश्विन खेले थे। जडेजा और केएल राहुल के बीच छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जडेजा ने नीतीश रेड्डी के साथ भी 53 रन जोड़े।
194 रन के स्कोर पर नीतीश रेड्डी (16) को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद 201 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज और 213 रन पर जडेजा भी आउट हुए। हालांकि, इसके बाद आखिरी विकेट के लिए बुमराह और आकाश दीप के बीच 39 रन की साझेदारी हुई और भारत ने फॉलोऑन टाल लिया। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट में आगे की राह मुश्किल होगी क्योंकि जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और आगे इस टेस्ट में नहीं खेलेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पास एक गेंदबाज कम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अबतक पैट कमिंस ने 4, मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके हैं।
भारतीय प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।