India vs australia 3rd test day live updates: ऑस्ट्रलिया के पहली पारी में 445 रन के जवाब में भारत ने ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 6 विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे हैं। फॉलो ऑन टालने के लिए 246 रन बनाने हैं। लंच हो चुका है। जडेजा और नीतिश रेड्डी क्रीज़ पर हैं।
रोहित शर्मा और राहुल आउट हो चुके हैं। रोहित ने 10 और राहुल ने 84 रन बनाए हैं। भारत ने कल के 55/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए 74 पर रोहित का विकेट गंवाय। इसके बाद 141 रन के स्कोर पर राहुल आउट हुए।