India vs Australia 3rd Test Day 1: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा। पहले दिन ब्रिसबेन में हुई भारी बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका और बारिश नहीं रुकने का कारण अंपायर ने स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 4.10 बजे दिन का खेल खत्म करने का फैसला कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 28 रन जोड़े। स्टम्प्स पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद लौटे।
अब दूसरे दिन न्यूनतम 98 ओवर का खेल होगा और मैच स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9.50 बजे शुरू होगा। पहले दिन 15 ओवर से कम का खेल होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टिकट के पैसे रिफंड करेगा। इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी थी। भारतीय टीम में इस टेस्ट के लिए दो बदलाव हुए थे। रविन्द्र जडेजा और आकाशदीप खेल रहे। आर अश्विन और हर्षित राणा को टीम से बाहर किया गया है।
पहली बार 5.3 ओवर के बाद बारिश के कारण करीब आधे घंटे का खेल बर्बाद हुआ था और अब 13.2 ओवर के बाद एक बार फिर खेल रोकना पड़ा। इसी वजह से अंपायर ने लंच ब्रेक लेने का निर्णय लिया। हालांकि, 4 घंटे बाद भी मैच शुरू नहीं हो सका।
भारत को दूसरे एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी। जबकि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से शिकस्त दी थी।भारत की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हुए हैं। बल्लेबाजी क्रम में राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करेंगे। स्पिन में अश्विन की जगह रविन्द्र जडेजा को खिलाया गया है। वहीं, तेज गेंदबाजी में आकाश दीप को मौका मिला।
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।