Logo
ind vs aus, Boxing day test preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर (गुरुवार) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-gavaskar Trophy) का चौथा टेस्ट टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड( MCG) में खेला जाएगा। भारत अगर ये टेस्ट जीत जाता है तो BGT ट्रॉफी उसके कब्जे में रहेगी।

IND vs AUS, Boxing day test preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-gavaskar Trophy) ऐसे मोड़ पर खड़ी है, जहां दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है। भारत अगर मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट को जीत जाता है तो फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास ही रहेगी। इतना ही नहीं, World test championship final की तरफ भी टीम इंडिया एक कदम और बढ़ा लेगी। 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी मेलबर्न टेस्ट अहम है। अगर ऑस्ट्रेलिया boxing day test जीत जाता है तो फिर भारत के खिलाफ बीते एक दशक में टेस्ट सीरीज जीतने के और करीब पहुंच जाएगा। घरेलू टीम की हार से कई सवाल उठ सकते हैं, जबकि अगर भारत हार जाता है, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में उसका भाग्य उसके हाथ से निकल जाएगा, हालांकि BGT 2024-25 Trophy को बरकरार रखना फिर भी भारत के लिए संभव होगी। 

रोहित शर्मा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में चलेंगे बड़ी चाल, ऑस्ट्रेलिया का होगा हाल बेहाल, प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव तय!

मेलबर्न में मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है। यहां बारिश की आशंका नहीं है। ऐसे में मैच ड्रॉ होने की संभावना बेहद कमजोर है। खासकर मैदान के हालिया इतिहास को देखते हुए। पहले दिन करीब 90 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल की है। इस लिहाज से तो भारत का पलड़ा यहां भारी ही कहा जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए राह आसान नहीं
भले ही ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट जीता और बारिश के कारण ब्रिसबेन टेस्ट में भारत की लाज बची लेकिन ऑस्ट्रेलिया की भी राह आसान नहीं। जसप्रीत बुमराह नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी कर रहे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को अपना ओपनर बदलना पड़ा और बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 19 साल के सैम कोंस्टास ओपनिंग करेंगे, जिनके पास कुल 11 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव है। उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि ट्रैविस हेड चोट से उबर गए हैं और वो मेलबर्न में खेलेंगे। जो टीम इंडिया के लिए बड़े खतरे की घंटी है। 

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए 1 दिन पहले घोषित की प्लेइंग-11, टीम इंडिया का 'हेडेक' बढ़ेगा

वहीं, टीम इंडिया के लिए भी बीते कुछ दिन गहमागहमी वाले रहे हैं। विराट कोहली के ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से विवाद की बात हो या फिर रवींद्र जडेजा का प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिर्फ भारतीय पत्रकारों से बात करना। इतना ही नहीं, भारत को मेलबर्न टेस्ट से पहले इस्तेमाल की गई पिचों पर अभ्यास करना पड़ा। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में अबतक कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं। इसमें से भारत ने 4 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 टेस्ट जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। अच्छी बात ये है कि भारत मेलबर्न में 2011 से कोई टेस्ट नहीं हारा है। यानी टीम इंडिया का ये हैप्पी हंटिंग ग्राउंड है। 

पिच का मिजाज कैसा होगा?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विकेट पर भी घास नजर आएगी। आमतौर पर यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और अतिरिक्त उछाल मिलता है। लेकिन इस बार स्थिति अलग हो सकती है। पहले दिन गर्मी का पूर्वानुमान है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे पिच में मौजूद नमी जल्दी सूख सकती है। दूसरे दिन की बारिश की संभावना है लेकिन इससे मैच बाधित नहीं होगा। भारत इसे देखते हुए 2 स्पिनर के साथ खेल सकता है।  

भारत की संभावित प्लेइंग-11: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 केएल राहुल, 3 शुबमन गिल, 4 विराट कोहली, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 रोहित शर्मा (कप्तान), 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 नितेश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, 9 आकाश दीप, 10 जसप्रित बुमरा, 11 मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: 1 उस्मान ख्वाजा, 2 सैम कोंस्टास, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रैविस हेड, 6 मिचेल मार्श, 7 एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिचेलल स्टार्क, 10 नाथन लायन, 11 स्कॉट बोलैंड। 

5379487