Logo
Ind vs Aus test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टेस्ट में 3 युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल कर सकता। इसमें से एक ने ऑस्ट्रेलिया में आते ही गदर काटा है।

Ind vs Aus test: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे शुरू होने से पहले हर जगह विराट कोहली, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों की चर्चा हो रही। लेकिन कुछ ऐसे युवा प्लेयर्स भी हैं, जो अपने खेल से सुर्खियां बटोर सकते हैं। एक ने तो ऑस्ट्रेलिया आते ही गदर काटा है। इनमें से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पर्थ टेस्ट में खेलने का मौका मिल भी सकता है। आइए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं और इनका हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है। 

ये तो साफ है कि पर्थ टेस्ट में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर खेलेंगे। लेकिन, ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आए हैं और यहां आते ही उन्होंने गदर काट दिया था। ध्रुव ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में मध्य क्रम में खेलते हुए दोनों ही पारियों में अर्धशतक ठोके थे। इसी प्रदर्शन के कारण उनके पर्थ टेस्ट में बतौर बैटर खेलने की पूरी संभावना है। 

जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो फिफ्टी ठोकी थी
ध्रुव जुरेल ने कम समय में ही अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। पिता की तरह ही जुरेल भी सेना में जाना चाहते थे लेकिन क्रिकेट के लिए जुनून ने उन्हें इस खेल में खींच लिया। ध्रुव पहली बार रणजी ट्रॉफी 2022-23 में नागालैंड के खिलाफ 249 रन की पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2023 में उन्होंने जो फिनिशर का रोल निभाया, उसके बाद वो सीधे भारतीय टीम में शामिल होने की रेस में आ गए। 2024 में पंत की गैरहाजिरी में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया। इंग्लैंड के खिलाफ अपने दूसरे ही टेस्ट में जुरेल ने 90 और नाबाद 39 रन की पारी खेल सबको अपने टेम्परामेंट से प्रभावित किया। वो प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। 

यह भी पढ़ें: ind vs aus test: कप्तान जसप्रीत बुमराह कराएंगे धाकड़ ऑलराउंडर का डेब्यू, प्लेइंग-11 में होगा एक चौंकाने वाला नाम

जुरेल का हालिया फॉर्म अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले उन्होंने ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ 93 रन की पारी खेली थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट में तो उन्होंने 80 और 68 रन की पारी खेल पर्थ टेस्ट के लिए दावा ठोक दिया और अब उन्हें सरफराज खान पर तरजीह मिलती दिख रही। 

देवदत्त पडिक्कल भी पर्थ में खेल सकते
24 साल के देवदत्त पडिक्कल कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे लेकिन शुभमन गिल को अंगूठे पर लगी चोट ने पडिक्कल ने पर्थ टेस्ट खोलने के लिए दरवाजे खोल दिए। उन्होंने इसी साल धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 65 रन की पारी खेली थी। पडिक्कल को दूसरे टेस्ट का इंतजार है। उन्होंने अबतक 40 फर्स्ट क्लास मैच में 42 की औसत से 2677 रन बनाए हैं। 

मोर्ने मोर्कल ने चोटिल शुभमन गिल पर सुनाई गुड न्यूज, पर्थ टेस्ट में क्या होगी टीम में एंट्री?

उन्होंने 1 से लेकर नंबर 6 तक हर जगह बल्लेबाजी की है, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नंबर 3 पर रहा है- 51.95 की औसत से 1247 रन और उनके छह शतकों में से चार। यह भारत के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि अगर गिल उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनके तीन नंबर पर बैटिंग करने की संभावना है।

पडिक्कल का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। सितंबर में, पडिक्कल ने तीन दलीप ट्रॉफी मैच में 3 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रहा। हालांकि, अन्य तीन पारियों में, वे सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। हाल ही में, वे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने चार पारियों में 151 रन बनाए, जिसमें मैके में दूसरी पारी में 88 रन की पारी सबसे शानदार रही। 

नीतीश कुमार रेड्डी बतौर पेस ऑलराउंडर खेल सकते
21 साल के नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई भारतीय टीम के सबसे युवा प्लेयर हैं। आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रेड्डी ने 2019-20 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन इस प्रारूप में उनके आंकड़े बहुत आत्मविश्वास नहीं दिखाते। 23 मैच के बाद, उन्होंने 21 की औसत से 779 रन और 27 की औसत से 56 विकेट लिए हैं। 

नीतीश अपनी क्षमता और टी20 प्रदर्शन के कारण टीम में हैं। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए, उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए और तीन विकेट लिए। इसी कारण से अक्टूबर में भारत के लिए उन्होंने टी20 डेब्यू किया। अपने दूसरे टी20 में उन्होंने 34 गेंदों पर 74 रन कूटे थे और 23 रन देकर 2 विकेट लिए। क्या वह इसे लाल गेंद वाले क्रिकेट में बदल सकते हैं?

नीतीश कुमार रेड्डी का हालिया प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। वो ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 4 में से 3 पारियों में तीन बार बाउंसर पर आउट हुए। उन्होंने 31 ओवर गेंदबाजी की और 1 ही विकेट लिया। लेकिन उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन हासिल है। बुधवार को भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि वे अपनी विकेट-टू-विकेट बॉलिंग के साथ चौथे सीमर के तौर पर एक छोर संभाल सकते हैं।

5379487