India vs Australia: टीम इंडिया की एडिलेड में करारी हार हुई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गलतियां की। यही वजह रही कि उसे बड़ी हार का खामियाजा भुगतना पड़ा। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर कहा कि टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस बड़ा मसला है। शमी फिलहाल निगरानी में हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी की राह देख रहे हैं।   

रोहित शर्मा ने कहा- हम सिर्फ उसकी निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि सैयद मुश्ताक अली के साथ खेलते समय उसके घुटने में कुछ सूजन हो गई थी, जिससे टेस्ट मैच खेलने के लिए उसकी तैयारी में बाधा आ रही थी। हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं, हम उसे यहां नहीं लाना चाहते हैं। 

हम चाहते हैं कि शमी 100 प्रतिशत से अधिक फिट हो जाएं। हम उस पर वापसी का दबाव नहीं बनाना चाहते। एक्सपर्ट्स शमी की निगरानी कर रहे हैं। शमी इस वक्त निगरानी में हैं और उसकी कंडीशन देखकर फैसला किया जाएगा। शमी के लिए टीम के दरवाजे हर समय खुले हैं, लेकिन खेल के दौरान उनकी फिटनेस कैसी रहती है। इस पर उनकी वापसी निर्भर करती है। 

शमी ने पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है, जिसके बाद फरवरी में उनके टखने की चोट की सर्जरी हुई थी। रिकवरी के दौरान शमी को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद नवंबर में वह घरेलू क्रिकेट में लौटे और मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मैच में बंगाल के लिए 7 विकेट झटके। 

इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.3 ओवर में 8 विकेट लिए हैं। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने के लिए हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि अगर आगे कोई झटका नहीं लगा तो वह किसी न किसी स्तर पर टीम में शामिल हो जाएंगे।