kl rahul India vs Bangladesh test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन जल्दी आउट होने के बाद से केएल राहुल की भारतीय टेस्ट टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे। जब भारत को पहली पारी में एक सीनियर बल्लेबाज की जरूरत थी, तब राहुल जल्दी आउट हो गए। उन्होंने 16 रन बनाए।
केएल राहुल को जाकिर हसन ने शॉर्ट लेग पर कैच किया और मेहदी हसन को दिन का पहला विकेट मिला। राहुल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे लेकर फैंस सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने 16 रन बनाने के लिए 52 गेंद खेली। राहुल स्ट्राइक रोटेट में नाकाम रहे। यशस्वी जायसवाल के साथ 48 रन की साझेदारी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने में विफल रहे,जिन्होंने अपना पांचवां अर्धशतक जमाया।
भारत ने दूसरे सत्र की शुरुआत में ही ऋषभ पंत का विकेट खो दिया और केएल राहुल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाने के बजाय टिके रहने की कोशिश की, जिससे स्कोरिंग दर में गिरावट आई। राहुल ने मेहदी को परेशान करने की कोशिश नहीं की। इससे दूसरे छोर पर यशस्वी पर दबाव बढ़ा और वो भी आउट हो गए।
When you constantly reward mediocrity in KL Rahul you can't expect much rewards from him. If India has to look towards the future it's important that Sarfaraz is brought at 6 right from the next game. KL's record in Aus is HORRIBLE.
— Kshitij Ojha (@Kshitij070) September 19, 2024
भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा सरफराज खान की जगह केएल राहुल को चुनने के फैसले पर फैंस ने मायूसी जताई है। सरफराज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और मिडिल ऑर्डर में काफी प्रभावित किया था। चोटिल होने की वजह से केएल राहुल उस सीरीज के पहले टेस्ट के बाद नहीं खेले थे। लेकिन, रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होते ही केएल राहुल को सरफराज पर तरजीह दी गई।
Feels bad to hear all the commentary on KL Rahul. What a cricketer he could’ve become for team India & what’s he ended up with.
— Shrutika Gaekwad (@Shrustappen33) September 19, 2024
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में 200 रन बनाए। मुंबई के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद टीम में जगह बनाई, उन्होंने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया और साल की शुरुआत में स्पिनरों के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया। 16 सदस्यीय टीम में चुने जाने के बावजूद सरफराज को चेन्नई टेस्ट में बेंच पर बैठना पड़ा।
Post KL Rahul's wicket, the frequency of singles, and exchanging strikes has exponentially increased
— Fourth Stump (@aentartainment) September 19, 2024
Just Saying
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेले गए एकमात्र टेस्ट में अच्छी फॉर्म में दिखे, उन्होंने हैदराबाद में 86 और 22 रन बनाए थे। हालांकि, राहुल लगातार भारत के लिए मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। 50 टेस्ट मैच खेलने के बाद उनका औसत 35 से भी कम है।
Sarfaraz Khan should replace this fraud KL Rahul. pic.twitter.com/11ReVisUTw
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) September 19, 2024
भारत के पास मध्यक्रम में ध्रुव जुरेल को खिलाने का विकल्प भी था। लेकिन टीम प्रबंधन ने मध्यक्रम की भूमिका के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी का समर्थन किया।भारत टी ब्रेक के समय मुश्किल में था। भारत के 6 विकेट गिर चुके थे।