Ind vs Ban 2nd Test highlights: भारत ने ड्रॉ टेस्ट को रोमांचक बनाया, 35 ओवर में 285 रन कूटे, बांग्लादेश के 2 विकेट गिरे

Ind vs Ban 2nd Test Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। चौथे दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन समेटने के बाद भारत ने 34.4 ओवर में 285 रन ठोककर पारी घोषित कर दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के 26 रन पर 2 विकेट गिरा दिए।

Updated On 2024-09-30 19:09:00 IST
India vs Bangladesh 2nd test day 4 live score updates

India vs Bangladesh 2nd test day 4 highlights: भारत ने बारिश की वजह से ड्रॉ की तरफ बढ़ रहे कानपुर टेस्ट को रोमांचक बना दिया है। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 8 रन प्रति ओवर के हिसाब से 34.4 ओवर में 285 रन कूट डाले। इसी स्कोर पर रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी और 52 रन की बढ़त ले ली थी। 

भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल ने अर्धशतक जमाए। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश के दो विकेट भी निकाल लिए। दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 26/2 है। दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन के खाते में आए हैं। मंगलवार को कानपुर टेस्ट का आखिरी दिन। भारत के पास अब भी 26 रन की बढ़त है। अब भारत की कोशिश होगी कि बांग्लादेश को जल्दी आउट करें ताकि कम स्कोर को चेज करना पड़े। 

बारिश की वजह से कानपुर टेस्ट में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल ही हो पाया था। दूसरा और तीसरा दिन पूरी तरह बारिश में धुल गया था। इस वजह से मैच को लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन टीम इंडिया ने बैजबॉल अंदाज में बल्लेबाजी कर पूरा मैच का रुख पलट दिया। 

भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने 72, रोहित शर्मा ने 23, शुभमन गिल ने 39 रन बनाए। विराट कोहली ने भी महज 35 गेंद में 47 रनव कूटे। केएल राहुल ने 43 गेंद में 68 रन बनाए। भारत ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150 और 200 और 250 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 और मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। विराट कोहली भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 27 हजार रन पूरे करने वाले बैटर बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। 

इससे पहले, बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर खत्म हुई। बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया और 126 रन बनाने में बाकी बचे 7 विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने आखिरी विकेट के रूप में खालिद अहमद (0) को आउट किया। इसके साथ ही जडेजा ने टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लिए। वहीं, मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे। 


बांग्लादेश को आज के दिन पहला झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा था। उन्हें 11 रन पर जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया। इसके बाद लिटन दास 13, शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज ने मोमिनुल हक के साथ 7वें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इस बीच, मोमिनुल हक ने 13वां टेस्ट शतक जमाया। मेहदी 20 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने खालिद को आउट कर बांग्लादेश की पारी 233 रन पर समेट दी। 

बारिश और गीली आउटफील्ड की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो पाया था, जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। 

Similar News