Ind vs Ban 2nd Test: भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट बारिश में हो सकता रद्द? मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम, जानें

India vs Bangladesh 2nd Test Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि, ये मुकाबला बारिश में धुल सकता है क्योंकि मैच के चार दिन यहां भारी बारिश का अलर्ट है।

Updated On 2024-09-24 09:19:00 IST
India vs Bangladesh 2nd test kanpur weather forecast

India vs Bangladesh 2nd Test Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही। चेन्नई में खेला गया पहला मैच भारत ने 280 रन से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए ये मुकाबला बेहदम अहम है। लेकिन, कानपुर के मौसम को लेकर जो जानकारी सामने आ रही, वो मायूस करने वाली है। इस मुकाबले के चार दिन भारी भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में मैच बारिश में धुल सकता है। 

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट के पहले दिन 92 फीसदी बारिश की संभावना है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, पहले दिन कानपुर में बारिश की संभावना 90 फीसदी से अधिक है। यानी पहले दिन बारिश से मैच में खलल पड़ सकता है। 

बारिश के 92 प्रतिशत आसार बने हुए हैं। मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट  AccuWeather के अनुसार, पहले दिन बारिश की 92% संभावना है, इससे इस टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल पर असर पड़ेगा। जबकि, दूसरे दिन बारिश के आसार कम हैं। मैच के पांचवें दिन बारिश न होने की संभावना जताई जा रही है।

दूसरे दिन भी स्थिति में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है। दूसरे दिन 50 फीसदी बारिश की संभावना है। जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ता है, बारिश की संभावना बनी रहेगी। तीसरे दिन 65% और चौथे दिन 56% बारिश होने की संभावना है। आखिरी दिन जरूर मौसम साफ रह सकता है। 

यानी मौसम को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उससे तो यही लग रहा कि कानपुर टेस्ट प्रभावित हो सकता है। 

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय़ टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

Similar News