Logo
IND vs ENG 3rd T20I Predicted 11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टी20 खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय प्लेइंग-11 में धाकड़ ऑलराउंडर नजर आ सकता है। मोहम्मद शमी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

IND vs ENG 3rd T20I Predicted 11: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार शाम को तीसरा टी20 खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगा। पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत टी20 में अजेय रहा है। टीम इंडिया ने 17 में से 15 मैच जीते हैं। 

भारत ने ईडन गार्डन्स में पहले मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था। हालांकि, चेन्नई में दूसरा मैच रोमांचक रहा, जिसमें तिलक वर्मा ने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालकर जीत दिलाई। जोस बटलर की अगुआई में इंग्लैंड अब वापसी करना चाहेगा और सीरीज को जीवंत रखना चाहेगा।

शिवम दुबे की वापसी हो सकती
शिवम दुबे को चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी की जगह भारत की टीम में शामिल किया गया है। उन्हें सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। दुबे के ध्रुव जुरेल की जगह लेने की संभावना है, जिन्होंने चेन्नई टी20 खेला था लेकिन चेपॉक में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभाव छोड़ने में संघर्ष किया था। 

रमनदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है। टी20 विश्व कप विजेता दुबे ने 33 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। आसानी से बाउंड्री पार करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले दुबे की पावर-हिटिंग भारत के मध्य क्रम को महत्वपूर्ण बढ़ावा दे सकती है, खासकर राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम जैसी बल्लेबाजी के अनुकूल सतह पर।

शमी का क्या होगा?
मोहम्मद शमी भारत के लिए पिछली बार 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे। इसके बाद से ही वो चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना तो गया लेकिन वो पहले दोनों टी20 नहीं खेले। ऐसे में राजकोट में भी उन्हें मौका मिले, इसकी संभावना कम ही दिख रही।  

निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच की पूर्व संध्या पर, भारत के नवनियुक्त बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने स्पष्ट किया कि शमी "फिट" हैं, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि टीम उन्हें अगले महीने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बचा सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

इंग्लैंड ने जोस बटलर की अगुआई वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और आदिल राशिद को एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में रखा है। रेहान अहमद को अपने मौके का इंतजार करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की टीम तेज गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर है।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

5379487