Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी से रच दिया इतिहास, बाल-बाल बचा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Abhishek Sharma ICC mens T20I Batting Rankings 
X
अभिषेक शर्मा को मिला ईनाम!
Abhishek Sharma: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जो भारत के लिए T20I क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज शतक है।

Abhishek Sharma: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी T20I मैच में तूफानी शतक ठोका। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जो भारत के लिए T20I क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज शतक है। हालांकि, वह रोहित शर्मा के 35 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ दो गेंद पीछे रह गए।

अभिषेक शर्मा ने रच दिया इतिहास
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अभिषेक शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने मैदान के चारों ओर खूबसूरत स्ट्रोक लगाए और सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। अभिषेक शर्मा टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक बनाए थे।

भारत के लिए सबसे तेज T20I शतक

  1. रोहित शर्मा – 35 गेंदों में बनाम श्रीलंका (2017)
  2. अभिषेक शर्मा – 37 गेंदों में बनाम इंग्लैंड (2025)
  3. संजू सैमसन – 40 गेंदों में बनाम बांग्लादेश (2024)
  4. तिलक वर्मा – 41 गेंदों में बनाम दक्षिण अफ्रीका (2024)
  5. सूर्यकुमार यादव – 45 गेंदों में बनाम श्रीलंका (2023)

अभिषेक का यह T20I क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक है, जिसमें उनसे आगे रोहित शर्मा (35 गेंद) और डेविड मिलर (35 गेंद) का नाम है।

India vs England T20i
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) ने भी कहा कि वे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। भारत की प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story