ind vs nz final pitch report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल बस कुछ ही घंटों दूर है। भारत और न्यूजीलैंड रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं। भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा जबकि न्यूजीलैंड अपनी दूसरी ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगा।
फाइनल में पिच क्या गुल खिलाएगी, इस पर सबकी नजर है क्योंकि दुबई में अबतक जितने भी मैच हुए हैं, वो हाई स्कोरिंग नहीं रहे हैं और कहीं न कहीं स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिली है। दोनों ही टीमों के पास अच्छे स्पिनर भी हैं। ऐसे में पिच का मिजाज कैसा रहेगा, ये हर कोई जानना चाह रहा।
फाइनल में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनल मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पर भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला हुआ था। उस मैच में पिच धीमी रही थी, और स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी। भारतीय स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रन पर रोक दिया था।
वरुण से मिलेगी भारत को मजबूती
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से लक्ष्य का पीछा किया था। विराट कोहली ने नाबाद 84 रन बनाए थे और टीम ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती नहीं खेले थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उनका खेलना पक्का है। चक्रवर्ती ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे, जिससे भारत का स्पिन अटैक और मजबूत हो जाएगा।
स्पिनर्स को मिलेगी मदद
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में स्पिनर्स को मदद मिली है। इस मैदान पर कुल 10 पिच हैं, जिनका प्रबंधन ऑस्ट्रेलियाई क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी द्वारा किया जाता है। फाइनल मुकाबले के लिए जो पिच चुनी गई है, वह स्टेडियम के बीचों-बीच है, जिससे दोनों तरफ के बाउंड्री लगभग बराबर दूरी पर होंगी।
ICC नॉकआउट मैच में भारत पर भारी न्यूजीलैंड
आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से तीन में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया है।
2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - न्यूजीलैंड जीता
2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल - न्यूजीलैंड जीता
2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल - न्यूजीलैंड जीता
2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल - भारत जीता
भारत इस बार इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगा और चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगा।