Jasprit Bumrah Greatest Bowler: जस्सी जैसा कोई नहीं...! पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए हर क्रिकेट फैंस यही कह रहा है। जी हां, बुमराह धीरे-धीरे महान गेंदबाज बनते जा रहे हैं। उनके गेंदबाजी आंकड़ों का विश्वलेषण किया जाए तो पता चलता है कि शायद एशिया में तेज गेंदबाजों के मामले में उनसे बेहतर कोई बॉलर नहीं है। वह सर्वकालिक रूप से महान गेंदबाज बनकर उभरे हैं।
THE JASPRIT BUMRAH SHOW AT PERTH 🐐
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024
10-3-17-4 on Day 1....!!!! pic.twitter.com/sIVfZwIWRK
आंकड़ों पर गौर किया जाए तो उन्होंने गेंदबाजी औसत के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा और विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक गति से गेंदबाजी करने वाले शोएब अख्तर को पीछे छोड़ दिया है। ग्लेन मैक्ग्रा ने 58 टेस्ट मैच खेलकर 21.28 के औसत से 258 विकेट चटकाए हैं। शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट में 178 विकेट लिए हैं। जिसमें उनकी औसत 25.69 की रही है। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 41 टेस्ट खेले हैं, जिनमें 20.20 की औसत से 177 विकेट लिए हैं।
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 3 मेडन और 17 रन देकर 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस को पवेलियन लौटाया। बुमराह की गेंदबाजी का ही कमाल रहा कि पहले दिन भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस लिया है।