Under-19 Women's T20 World cup 2025: बीसीसीआई ने मंगलवार को अगले साल मलेशिया में खेले जाने वाले महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान निकी प्रसाद के हाथों में होगी। वहीं, सानिका चालके उपकप्तान होंगी। महिला अंडर-19 टी0 वर्ल्ड कप क्वालालांपुर में 18 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक खेला जाएगा। भारत की महिला अंडर-19 टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता है। 

भारत के टी20 विश्व कप के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 2 विकेटकीपर कामालिनी जी और भाविका अहिरे होंगी। वहीं, 3 खिलाड़ियों नंदना एस, ईरा जे और अनादि टी को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है।

16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत गत चैंपियन है, और उसे मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारत अपना अभियान 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू करेगा, उसके बाद मलेशिया (21 जनवरी) और श्रीलंका (23 जनवरी) के खिलाफ मैच होंगे। 19-23 जनवरी तक चलने वाले ग्रुप राउंड के बाद, प्रत्येक समूह से शीर्ष 3 टीमें सुपर-6 राउंड में आगे बढ़ेंगी, जिसमें 6 के दो ग्रुप होंगे, जो 25-29 जनवरी तक होंगे।

'कौन कहां खेलेगा, इसकी चिंता न करें...' रोहित शर्मा ने सबकी बोलती की बंद, कोहली पर मचे हो-हल्ले पर भी दो टूक

कैसा होगा फॉर्मेट?
सुपर-6 में ग्रुप-1 में ग्रुप ए और डी से शीर्ष तीन टीमें शामिल होंगी, जबकि ग्रुप-2 में ग्रुप-बी और सी से शीर्ष तीन टीमें होंगी। सभी टीमें शुरुआती ग्रुप चरण से अपने अंक और नेट रन रेट (एनआरआर) को आगे बढ़ाएंगी और उन दो टीमों से खेलेंगी जो अपने मूल ग्रुप में नहीं थीं और जो अलग स्थान पर रहीं थीं। सुपर 6 चरण के दो ग्रुपों से शीर्ष दो टीमें 31 जनवरी को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 2 फरवरी को खेला जाएगा।

IND vs AUS 4th test: 19 साल का ऑस्ट्रेलियाई बैटर करेगा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में डेब्यू, टीम इंडिया की बड़ी टेंशन हो सकती दूर

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 2023 टी20 विश्व कप में हिस्सेदारी के दम पर इस बार के लिए टिकट कटाया है जबकि मलेशिया ने मेजबान होने के कारण टी20 विश्व कप खेलेगा। नेपाल, नाइजीरिया, समोआ, स्कॉटलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका ने रीजनल टूर्नामेंट के दम पर अपने स्थान अर्जित किए।

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे, अनादि टी।