रंग लाईं सिंधिया की कोशिशें: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय मैच, BCCI ने जारी किया संशोधित कैलेंडर  

Gwalior International Cricket Match
X
Gwalior International Cricket Match
ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने दोहरा शतक जमाया था। 6 अक्टूबर 2024 को फिर यहां क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

Gwalior India-Bangladesh T20 Match: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की रौनक देखने को मिलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने होम कैलेंडर में बदलाव कर भारत-बांग्लादेश सीरीज के पहले मैच की मेजबानी ग्वालियर को सौंपी है। यह मैच 6 अक्टूबर 2024 को ग्वालियर के नवनिर्मित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले यह मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में रेनोवेशन के चलते ग्वालियर स्थानांतरित किया गया है।

14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
ग्वालियर में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर यादगार बना दिया था। इस ऐतिहासिक मैच के बाद ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों को पुन: रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरज का मैच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की कोशिशों के बाद संभव हुआ है। महाआर्यमन ग्वालियर में अंतर राष्ट्रीय मैच कराने की पहले कई बार कर चुके हैं।

इंग्लैंड-कोलकाता टी-20 मैच में भी बदलाव
BCCI ने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ कोलकाता में होने वाले दूसरे टी-20 मैच के स्थान में भी बदलाव किया है। 22 जनवरी 2025 को होने वाला यह मैच अब चेन्नई में होगा। मैच में यह बदलाव कोलकाता पुलिस और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की सिफारिश पर किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर मैच चेन्नई शिफ्ट किया गया है।

भारत-बांग्लादेश सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने गत माह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की है।

जय शाह को कहा धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की कोशिशों के चलते ही मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा टी-20 क्रिकेट लीग एमपीएल ग्वालियर में हुआ। इस टूर्नामेंट के लोकार्पण में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह और कपिल देव शामिल हुए थे। तभी महाआर्यमन ने ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की मांग की थी। महाआर्यमन ने अब जय शाह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story