CSK vs KKR: चेपॉक के मैदान पर कोलकाता की एकतरफा जीत, चेन्नई को 8 विकेट से हराया

CSK vs KKR Live Score
X
CSK vs KKR Live Score
CSK vs KKR: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कोलकाता ने आसानी से मैच को 8 विकेट रहते जीत लिया।

CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कोलकाता ने आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 103 रन बना सकी। जिसे कोलकाता ने 8 विकेट रहेत हुए और 10.1 ओवर में चेज कर लिया।

नारायण का कमाल
इस मैच का स्टार सुनील नारायण रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। नारायण ने पहले राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी की अहम विकेटें लीं, फिर बल्ले से 18 गेंदों में 44 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर KKR को आसान जीत दिलाई।

चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन
धोनी की कप्तानी में वापसी के बावजूद CSK की टीम फिर से निराश कर गई। ऑपनर्स डेवोन कॉनवे (12) और रचिन रविंद्र (4) फिर से फ्लॉप हुए, जबकि मिडिल ऑर्डर भी टिक नहीं पाया। विजय शंकर (29) और शिवम दूबे (31) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सके। शुरुआत से ही सीएसके के बल्लेबाज आउट होते गए और टीम 20 ओवर में 103 रन पर सिमट गई।

KKR की शानदार गेंदबाजी
नारायण के अलावा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी दो-दो विकेट लिए, जबकि मोईन अली और वैभव अरोड़ा ने एक-एक विकेट झटका। KKR की गेंदबाजी ने CSK को मात्र 103 रन पर रोक दिया, जिसके बाद बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में मैच जीत लिया।

कोलकाता ने जीता टॉस

CSK vs KKR हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 31
  • CSK की जीत: 20
  • KKR की जीत: 11

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट प्लेयर्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: मथीशा पथिराना, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story