Logo
IPL Auction 2025, day 1 Live Updates Players List, Squad LIVE: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन है। नीलामी में 577 खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला होगा। भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे से सऊदी अरब के जेद्दाह में नीलामी शुरू होगी।

IPL Auction 2025 day 1 LIVE Updates Players List, Squad Live: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का रविवार को पहला दिन है। सऊदी अरब के जेद्दाह के अबदी अल जोहार एरिना में भारतीय समय के मुताबिक, रविवार दोपहर 3.30 बजे से ऑक्शन शुरू होगा। नीलामी सोमवार को भी जारी रहेगी। कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। कुल 10 टीमों में 201 स्लॉट खाली हैं। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 31 अक्टूबर की डेडलाइन से पहले कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। 

IPL 2025 Mega Auction में 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन प्लेयर्स एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें अमेरिका से अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है। आईपीएल की 10 टीमों के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है। 

किस टीम के पास कितना पर्स?
पंजाब किंग्स सबसे बड़ी राशि के साथ नीलामी में उतरेगी जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए मेगा नीलामी में केवल 44 करोड़ रुपये उपलब्ध होने के कारण अपनी टीम बनाने की बड़ी चुनौती होगी। बीसीसीआई ने ऑक्शन लिस्ट में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर, यूएसए के सौरभ नेत्रवलकर और मुंबईकर हार्दिक तमोर के रूप में तीन क्रिकेटरों को भी शामिल किया है।

IPL Auction Team Purse
टीम अब तक खर्च रकम (करोड़) बचा पर्स (करोड़) RTM कार्ड
CSK 65 55 1
DC 47 73 2
GT 51 69 1
KKR 69 51 0
LSG 51 69 1
MI 75 45 1*
PBKS 9.5 110.5 4
RCB 37 83 3
RR 79 41 0
SRH 75 45 1*

किस पर सबसे पहले बोली लगेगी?
आईपीएल 2025 ऑक्शन की शुरुआत मार्की खिलाड़ियों से होगी। इन खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटा गया है। मार्की प्लेयर्स के पहले सेट में ये खिलाड़ी रहेंगे- जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क हैं। दूसरे मार्की सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज रहेंगे। इन्हीं खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी। 

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी आज, किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली, शेड्यूल के साथ जानें मेगा ऑक्शन की पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़ें: 14 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025, फाइनल समेत अगले तीन सीजन की तारीखों का भी ऐलान

पंत और श्रेयस पर रहेगी नजर
आईपीएल नीलामी के दौरान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें रहेंगी। पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया जबकि पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस को भी फ्रेंचाइजी ने बरकरार नहीं रखा। इन दोनों पर मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। कई टीमों को कप्तानों की जरूरत है। इसमें पंजाब किंग्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें हैं, जो इनपर मोटी रकम खर्च कर सकते हैं। 

IPL Auction 2025 Live UPDATES, DAY 1: किस टीम ने किस प्लेयर को किया रिटेन

पंजाब किंग्स: शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स: 1. निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये)।

गुजरात टाइटंस: राशिद खान (18 करोड़ रुपये), शुभमन गिल (16.50 करोड़ रुपये), साई सुदर्शन (8.50 करोड़ रुपये),  राहुल तेवतिया (4 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (4 करोड़ रुपये)।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये)

कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये)

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये)

सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रेविस हेड (14 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये)

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़ रुपये), मथिशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये), यश दयाल (5 करोड़ रुपये)

मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह ( 18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा ( 16.30 करोड़), तिलक वर्मा (8 करोड़)

5379487