CSK vs MI: आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेला गया। जिसमें चेन्नई ने 4 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जिसे सीएसके के बल्लेबाजों ने 5 गेंद रहते हुए पूरा कर लिया।
चेन्नई की बल्लेबाजी प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 6 चौक्के और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि रवींद्र ने 45 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौक्कों की मदद से 65 रन बनाए। इसके अलावा, शिवम दुबे ने 9, दीपक हुड्डा ने 3, सैम कुरेन ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 17 रन बनाए।
The Curvv Super Striker of the Match between Chennai Super Kings & Mumbai Indians goes to Ruturaj Gaikwad. #TATAIPL | #CSKvMI | #CurvvSuperStriker | @TataMotors_Cars pic.twitter.com/EZx6V05b4x
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
सीएसके की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। नूर अहमद ने 4 विकेट, तो खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिए।
Spin to Win 🕸👌
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Noor Ahmad is the Player of the Match for his excellent spell of 4/18 on his #CSK debut 🔝
Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/gA4fQ6arVT
सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
पांच बार के चैंपियन की लड़ाई में सीएसके के एमएस धोनी और एमआई के रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच यह 38वां मुकाबला होगा, जिसमें एमआई 20-17 से आगे चल रहा है। हालांकि, सुपर किंग्स ने पिछले साल मुंबई में दोनों टीमों के बीच एकमात्र मुकाबला 20 रन से जीता था।
सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे, जबकि एमआई के लिए इस मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विग्नेश पुथुर, अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।