Logo
DC vs LSG 2025 Preview: ipl 2025 का चौथा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। नजरें KL Rahul और Rishabh Pant पर होंगी।

DC vs LSG 2025 Preview: आईपीएल में खिलाड़ियों का अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ खेलना आम बात है लेकिन इस बार कहानी में थोड़ा ज्यादा मसाला है। सोमवार को विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। खास बात ये कि दोनों टीमों के सबसे बड़े चेहरे अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। 

पिछले सीजन में राहुल लखनऊ टीम के कप्तान थे और पंत दिल्ली की तरफ से उतरे थे। लेकिन, इस बार KL राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे, जबकि ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान बन चुके हैं। और इत्तेफाक देखिए कि सीजन का पहला मैच दोनों के बीच है।

राहुल-पंत की नई पारी
KL राहुल ने लखनऊ को दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया था, लेकिन पिछले सीजन के बाद टीम मालिक संजीव गोयनका के साथ उनकी बहस की तस्वीरें काफी चर्चा में रहीं। गोयनका ने बाद में 'विनिंग माइंडसेट' वाले खिलाड़ियों की बात की, वहीं राहुल ने कहा था कि वो 'प्यार और सम्मान' चाहते हैं। अब राहुल दिल्ली के लिए बिना कप्तानी के बोझ के मैदान में होंगे। कप्तानी का जिम्मा अक्षर पटेल के पास है।

उधर, ऋषभ पंत लखनऊ के कप्तान के तौर पर अपनी पुरानी टीम DC के खिलाफ खेलेंगे। पंत के लिए विशाखापट्टनम का मैदान खास है, क्योंकि पिछले साल यहां हादसे के बाद वापसी पर उन्हें जोरदार स्वागत मिला था।

टीमों की नई पहचान
ये मुकाबला सिर्फ राहुल-पंत तक सीमित नहीं है। दोनों टीमों ने स्क्वॉड और सपोर्ट स्टाफ में काफी बदलाव किए हैं। LSG की मुश्किल ये है कि उनकी भारतीय पेस बॉलिंग यूनिट बिखरी पड़ी है। मोहसिन खान पहले ही बाहर हैं, जबकि आवेश खान, मयंक यादव और आकाशदीप चोट से जूझ रहे हैं। शार्दुल ठाकुर को मोहसिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा गया है। वहीं, DC ने गेंदबाजी को मजबूत किया है। मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा और टी नटराजन जैसे गेंदबाज टीम में हैं। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार भी मौजूद हैं।

संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: 1. जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, 2. फाफ डु प्लेसिस, 3. अभिषेक पोरेल, 4. केएल राहुल (विकेटकीपर), 5. ट्रिस्टन स्टब्स, 6. अक्षर पटेल (कप्तान), 7. आशुतोष शर्मा, 8. समीर रिजवी/मोहित शर्मा, 9. कुलदीप यादव, 10. मिचेल स्टार्क, 11. टी नटराजन, 12. मुकेश कुमार।

राहुल की उपलब्धता निजी कारणों पर निर्भर है। नहीं खेलने पर करुण नायर उनकी जगह ले सकते हैं। 

लखनऊ सुपरजायंट्स: 1. युवराज चौधरी, 2. मिचेल मार्श, 3. ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), 4. निकोलस पूरन, 5. आयुष बडोनी, 6. डेविड मिलर, 7. अब्दुल समद, 8. शाहबाज अहमद, 9. राजवर्धन हैंगरगेकर, 10. रवि बिश्नोई, 11. शमार जोसेफ, 12. प्रिंस यादव।

अक्षर पटेल और शार्दुल पर रहेगी नजर
अक्षर पटेल पहली बार आईपीएल में फुल-टाइम कप्तान होंगे। उन्होंने भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में अहम रोल निभाया है। घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन आईपीएल में चुनौती बड़ी होगी। शार्दुल ठाकुर के लिए ये सीजन करियर में नई जान फूंकने का मौका है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर वो LSG से जुड़े हैं। उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। 

पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। पिछले साल KKR ने यहां 272 रन बनाए थे। औसतन रनरेट 9.2 है, जो भारत में तीसरा सबसे ज्यादा है।

दोनों टीमों के आगे के मुकाबले
DC का अगला मैच 30 मार्च को SRH के खिलाफ विशाखापट्टनम में होगा, फिर वो चेन्नई में CSK से भिड़ेंगे। LSG 27 मार्च को SRH से हैदराबाद में खेलेगी, फिर लखनऊ में 30 मार्च को PBKS के खिलाफ पहला होम गेम होगा।

jindal steel jindal logo
5379487