ipl 2025 mega auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। पेसर्स पर टीमों ने जमकर पैसे लुटाए। शुरुआती नीलामी में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे बिके। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ में खरीदा। भुवनेश्वर पिछला सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे। लेकिन, टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद भुवनेश्वर ऑक्शन में उतरे थे।
2 करोड़ पर मुंबई के भुवनेश्वर कुमार के लिए पहली बोली लगाई थी और लखनऊ सुपर जायंट्स भी जल्दी रेस में आ गई थी और देखते ही देखते भुवनी की कीमत 9 करोड़ के पार चली गई। 10.50 करोड़ की कीमत पर मुंबई पीछे हट गई और अचानक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बीडिंग में एंट्री मारी और 10.75 करोड़ में भुवनेश्वर को खरीद लिया। भुवनेश्वर कुमार के लिए ये घर वापसी है। वो 2009 में इस फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं।
दूसरे दिन पेसर्स पर बरसा पैसा
भुवनेश्वर कुमार के अलावा दीपक चाहर पर भी छप्परफाड़ पैसा बरसा। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़, मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा। विदेशी तेज गेंदबाजों में मार्को यानसेन को पंजाब किंग्स ने 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा और चेन्नई सुपर किंग्स के अहम पेसर तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ में खरीदा।
स्पिन ऑलराउंडर्स पर भी लगी बड़ी बोली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय स्पिन ऑलराउंडर्स के लिए भी एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की, जिसमें आरसीबी ने क्रुणाल पांड्या को 5.75 करोड़ रुपये में और राजस्थान ने नितीश राणा को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में नितीश कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे।
दूसरे दिन की नीलामी में कई खिलाड़ी नहीं बिके। इसमें शार्दुल ठाकुर, केन विलियमसन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। पृथ्वी शॉ को भी कोई नहीं खरीद पाया, जबकि उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था। पहले दिन डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो उन हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों में शामिल थे, जिसे किसी ने नहीं खरीदा था।
जेद्दाह में आईपीएल 2025 की नीलामी के पहले दिन रिकॉर्ड टूट गए, जब पंजाब किंग्स ने पहले श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।