IPL auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आज (रविवार) को पहला दिन है। अब से कुछ घंटे बाद सऊदी अरब के जेद्दाह में नीलामी शुरू होगी। ये दूसरा मौका है, जब आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही। 2024 में आईपीएल ऑक्शन दुबई में हुआ था। दो दिनों तक चलने वाली नीलामी भारतीय समय के मुताबिक दोपहरे 3.30 बजे से शुरू होगी। इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी पर्थ में जारी भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन से टकराएगी। 

IPL auction 2025 में किन खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी, इस बार कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। किस टीम के पास कितना पैसा है और किन खिलाड़ियों को मोटी कीमत मिल सकती है। आइए सिलसिलेवार इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं। 

आईपीएल ऑक्शन में कितने खिलाड़ी किस्मत आजमाएंगे?
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इस सूची को घटाकर 574 खिलाड़ी कर दिया गया है। इसमें 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं। 

यह भी पढ़ें: 14 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025, फाइनल समेत अगले तीन सीजन की तारीखों का भी ऐलान

क्या IPL Mega Auction 2025 में मार्की सेट होगा?
जी हां, नीलामी की शुरुआत में ही मार्की प्लेयर्स पर बोली लगेगी। इसके दो सेट हैं। उम्मीद है कि टीमें उन खिलाड़ियों के लिए जमकर बोली लगाएंगी। मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में शामिल हैं- जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क। दूसरे मार्की सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज शामिल हैं। यानी नीलामी की शुरुआत इन खिलाड़ियों से ही होगी। 

आईपीएल 2025 नीलामी में अन्य बड़े खिलाड़ी कौन हैं?
मार्की प्लेयर्स के अलावा नीलामी में जो बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे, उनमें बड़े भारतीय नाम हैं- ईशान किशन, आर अश्विन, हर्षल पटेल, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर हैं। वहीं, विदेशी प्लेयर्स में डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी, डेवोन कॉनवे, टिम डेविड, रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं। 

कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी? आईपीएल नीलामी में उतरने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

बोली कैसे लगाई जाएगी? (How will bidding take place)
मार्की खिलाड़ियों पर सबसे पहले बोली लगेगी, जिन्हें 6-6 दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसके बाद अगले राउंड में कैप्ड खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी, जिन्हें उनकी विशेषज्ञता के आधार पर अलग-अलग सेट में बांटा गया है। जैसे बैटर्स, ऑलराउंडर, विकेटकीपर-बैटर, तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाज। इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बारी आएगी, जिन्हें उनकी विशेषज्ञता के आधार पर बांटा गया है। खिलाड़ी नंबर 116 (समय के अधीन) के बाद, एक्सीलरेटेड बीडिंग शुरू होगी, जिसमें 117 से 574 तक के सभी खिलाड़ी शामिल होंगे।

इसके बाद, फ्रेंचाइजी से कहा जाएगा कि वो अनसोल्ड खिलाड़ियों की अपनी-अपनी लिस्ट सौंपे, जिन्हें वो खरीदना चाहते हैं। इसके बाद फिर से एक्सीलरेटेड बीडिंग होगी। 

किस टीम के पास कितना पर्स?
हर टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है लेकिन इसका कुछ हिस्सा आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटने करने पर खर्च किया जा चुका। पंजाब किंग्स के पास मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे बड़ा पर्स-110.5 करोड़ रुपये- है। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये) चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) हैं।

किस टीम के पास कितने खाली स्लॉट? 
हर फ्रेंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं (न्यूनतम संख्या 18 है) और कुल दस टीमें हैं - इसलिए कुल मिलाकर अधिकतम 250 खिलाड़ी हो सकते हैं। सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर ऑक्शन से पहले ही 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिससे आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान अधिकतम 204 स्लॉट भरे जा सकते हैं। हर टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट हैं।

CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)