Logo
दिल्ली कैपिटल्स ने तो 4 ही खिलाड़ी रिटेन किए, टीम ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़ दिया, जो अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं।

Delhi Capitals: IPL 2025 की रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है। 10 टीमों ने 46 प्लेयर्स को रिटेन किया, जबकि उनके पास 60 खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन था। दिल्ली कैपिटल्स ने तो 4 ही खिलाड़ी रिटेन किए, टीम ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को छोड़ दिया, जो अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं। 

क्या किया मुकेश ने?
मुकेश कुमार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में इंडिया-ए के लिए अनऑफिशियल टेस्ट खेल रहे हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह अब तक एक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की है। एक विकेट लेते ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए । 

मुकेश ने 200 विकेट महज 21.08 की औसत से लिए, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 44 का रहा। यानी वह हर 44वीं गेंद पर रेड बॉल क्रिकेट में एक विकेट ले रहे हैं। इतना ही नहीं, वह हर 21वें रन पर एक सफलता हासिल कर लेते हैं। 

दिल्ली ने मुकेश को क्यों छोड़ा?
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले 4 ही खिलाड़ी रिटेन किए। टीम ने कप्तान ऋषभ पंत तक को रिलीज कर दिया। मुकेश कुमार को रिलीज करने की सबसे बड़ी वजह अब तक किसी के समझ नहीं आई। क्योंकि मुकेश ने पिछले सीजन 10 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए थे। दिल्ली ने मुकेश को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

इंडियन स्क्वॉड के साथ रहेंगे मुकेश 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खत्म होने के बाद भी मुकेश ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। उन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज की टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, लेकिन वह रिजर्व प्लेयर बनकर टीम के साथ रहेंगे। उनके साथ खलील अहमद और साई सुदर्शन भी रिजर्व प्लेयर्स हैं। 

5379487