Logo
IPL 2025: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल अगले आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच बन गए हैं।

IPL 2025: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को आईपीएल में नई जिम्मेदारी मिल गई है। मुनाफ आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच बन गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। टीम के मुख्य कोच हेमांग बदानी और क्रिकेट डायरेक्टर वेणुगोपाल राव पहले से टीम में मौजूद हैं।   

2018 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह मुनाफ का पहला हाई-प्रोफाइल कोचिंग कार्यक्रम होगा। मुनाफ पटेल ने रिवर्स स्विंग और यॉर्कर डालने की स्किल से अपनी पहचान बनाई थी। तेज गेंदबाज का करियर 2006 से 2011 तक रहा। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (2008-2010), मुंबई इंडियंस (2011-2013) और गुजरात लायंस (2017) की तरफ से भी खेला। उन्होंने मुंबई के साथ 2013 का आईपीएल सीजन जीता।

मुनाफ से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स होप्स दिल्ली के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। आगामी तीन साल के आईपीएल चक्र और इस महीने के अंत में एक मेगा नीलामी के लिए अपनी योजनाओं के हिस्से के रूप में, डीसी ने स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है।

5379487