ipl 2025 point table: लगातार तीसरी हार के बाद हैदराबाद धड़ाम, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे, केकेआर की बड़ी छलांग

ipl 2025 point table: आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर आ गई। केकेआर ने बड़ी छलांग लगाई है। जानिए लेटेस्ट अपडेट।

Updated On 2025-04-04 10:35:00 IST
ipl 2025 points table

ipl 2025 point table: आईपीएल 2025 में आधे से अधिक टीमों ने अबतक 3 मैच खेल लिए हैं और हर मुकाबले के साथ पॉइंट्स टेबल में बदलाव हो रहा। एक दिन पहले पिछले सीजन की फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डेंस में मैच खेला गया। इस मुकाबले को होम टीम ने 80 रन के बड़े अंतर से जीता। इस जीत के बाद KKR ने IPL 2025 Points table में बड़ी छलांग लगाई। 

केकेआर अब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई। केकेआर ने अबतक 4 मैच खेले हैं और इसमें दो जीते और इतने ही गंवाए हैं। कोलकाता के 4 अंक हैं। उससे ऊपर की शीर्ष चार टीमों के भी 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस केकेआर से ऊपर हैं। 

पंजाब किंग्स ने अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। टीम 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं और DC के भी PBKS के बराबर 4 अंक हैं लेकिन पंजाब का नेट रन रेट (1.485) दिल्ली (1.320) से बेहतर है। आरसीबी ने अबतक तीन मैच खेले हैं और 2 जीत और एक हार के साथ बेंगलुरु टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात चौथे पायदान पर है। 

केकेआर के खिलाफ गुरुवार को मिली बड़ी हार से सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है और टीम आखिरी स्थान पर आ गई। हैदराबाद ने अबतक 4 मैच खेले हैं और इसमें सिर्फ एक में जीत हासिल की जबकि तीन मुकाबले गंवाए हैं। हैदराबाद के खाते में 2 अंक हैं और टीम का नेट रनरेट -1.612 है। 

Similar News