IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 23 मार्च से... ईडन गार्डंन को मिली मेजबानी; पंजाब किंग्स के कप्तान बने श्रेयस अय्यर

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। ईडन गार्डन शुरुआत के साथ-साथ फाइनल मुकाबले की भी मेजबानी करेगा। वहीं, आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने कप्तान बनाया है।;

Update: 2025-01-12 17:40 GMT
IPL 2025 Started from 23 March
फिर शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ
  • whatsapp icon

IPL 2025: आईपीएल- 2025 (Indian Premier League) का आगाज 21 मार्च से होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 25 मई को टूर्नामेंट के शुरुआती होगी और यही पर फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। इसके अलावा WPL 2025 (Womens Premier League) 7 फरवरी से 2 मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा।

नवंबर में मेगा नीलामी से पहले आईपीएल की तरफ से बड़ा कदम उठाते हुए फ्रेंचाइजी के साथ अगले तीन सीज़न (2025-27) के लिए विंडो शेयर की थी। 2025 के लिए विंडो 15 मार्च से 25 मई के बीच निर्धारित की गई। हालांकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होने के कारण आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी के बीच 2 सप्ताह का अंतर रखने का फैसला किया है। लिहाजा 21 मार्च में आईपीएल की शुरुआत होगी। इस महीने के अंत में आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है।

जैसा कि आमतौर पर होता है कि डिफेंडिंग चैंपियन का होम वेन्यू ओपनिंग मैच और फाइनल की मेजबानी करता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 का खिताब जीता था, इसलिए उसके घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर ये दोनों अहम मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि क्वालीफायर 2 की मेजबानी भी ईडन गार्डन्स ही करेगा। प्लेऑफ में पहले दो मैच - क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाएंगे। 2025 सीजन में 74 मैच होंगे। पिछले सीजन में भी इतने ही मैच खेले गए थे। आईपीएल 2022 में 84 मैच खेले गए थे। 

ये भी पढ़ें: कपिल देव को गोली मारना चाहते थे युवराज सिंह के पिता! पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज खुलासा

WPL के लिए 4 वेन्यू तय
बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल के लिए 2 नए वेन्यू एड करने का फैसला किया है। इस साल डब्ल्यूपीएल मुंबई और बेंगलुरू के साथ-साथ बड़ौदा और लखनऊ में भी खेला जाएगा। हालांकि डब्ल्यूपीएल का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।

पंजाब किंग्स के कप्तान बने श्रेयर अय्यर 
आईपीएल मेगा ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है। यह घोषणा रविवार रात रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में की गई, जहां अय्यर अतिथि के रूप में पीबीकेएस के साथी युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ दिखाई दिए। 

श्रेयस अय्यर को पिछले साल मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा। कुछ समय के लिए अय्यर आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। हालांकि कुछ देर बाद ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स को 27 करोड़ में खरीद लिया और पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। 

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से श्रेयस अय्यर ने कहा- मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं कोच (रिकी) पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। चैंपियन और दिग्गजों के मिश्रण से टीम मजबूत दिखती है। मुझे उम्मीद है कि हम अपना पहला खिताब दिलाने के लिए प्रबंधन द्वारा दिखाए गए विश्वास पर खरा उतरेंगे। 

पीबीकेएस के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा- श्रेयस के पास खेल के लिए बहुत अच्छा दिमाग है। कप्तान के रूप में उनकी क्षमताओं को परखा गया है। उससे टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम बनेगी। पोटिंग ने कहा- मैं पहले आईपीएल में अय्यर के साथ खेल चुका हूं और मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं आने वाले सीजन को लेकर उत्साहित हूं।

Similar News