IPL Brand Value: आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 6 गुना बढ़ी, ये 4 टीमें सबसे आगे; चेन्नई बनी 'सुपर किंग्स'

IPL Brand Value: क्रिकेट की सबसे बड़ी और पॉपुलर लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ब्रांड वेल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है। फिलहाल इसकी ब्रांड वैल्यू 1.01 लाख करोड़ हो गई है, जो पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। खास बात यह है कि इसकी शुरुआत यानी 16 साल में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में करीब 6 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है।
आईपीएल के शुरुआत 2008 में हुई थी। वहीं, 2009 में इसकी वैल्यू 16,943 करोड़ रुपए हो गई थी। 2023 में पहली आईपीएल की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर के पार हुई थी। पिछले साल IPL की ब्रांड वैल्यू 90,679 करोड़ रुपए रही थी। ब्रांड फाइनेंस आईपीएल की ब्रांड वैल्यू बताता है।
इन टीमों की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा
ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की 4 फ्रेंचाइजियों की ब्रांड वैल्यू सबसे अधिक हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वैल्यू पहली बार 100 मिलियन डॉलर (847 करोड़ रुपए) से अधिक हो गई है।
CSK नंबर वन
आईपीएल की ब्रांड वैल्यू की बात के बाद टीमों पर नजर दौड़ाई जाए तो पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स का सामने आता है। चेन्नई की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा 1,033 करोड़ हो गई है। शुरुआत से अब तक इसमें 52 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, मुंबई की वैल्यू 36 प्रतिशत बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इस मामले में rcb तीसरे और kkr चौथे स्थान पर है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS