IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों की नीलामी (मेगा ऑक्शन) से पहले 10 फ्रेंचाइजी अपनी रिटेन लिस्ट जारी करेंगी। 31 अक्टूबर गुरुवार को प्लेयर्स रिटेंशन का आखिरी दिन है। आईपीएल रिटेशन से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब यहां जानिए।  

सवाल- 1 एक फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है? 
फ्रेंचाइजी अपनी 2024 की टीम से 6 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। इनमें से अधिकतम 5 कैप्ड इंटरनेशनल भारतीय या विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। इसके अलावा दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं।

सवाल- 2 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए एक टीम को कितना खर्च करना पड़ेगा?
आईपीएल 2025 में टीम बनाने के लिए हर टीम के पास 120 करोड़ रुपए का बैलेंस है, जो पिछले साल से 20% अधिक है। इतनी राशि से फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए अपनी टीम बना सकती है। पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर टीम को 18 करोड़ रुपए, दूसरे खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपए, तीसरे खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपए, चौथे खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपए और पांचवें खिलाड़ी को रिटेन करने पर फिर से 14 करोड़ रुपए का नुकसान फ्रेंचाइजी को होगा। रिटेन किए गए हर अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के लिए टीम को पर्स से 4 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, इसलिए अगर कोई टीम 5 कैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसे अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से कम से कम 75 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। 

सवाल- 3  क्या 75 करोड़ रुपए की राशि को 5 रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बीच फ्रैंचाइज की इच्छानुसार बांटा जा सकता है?
हां, आईपीएल ने फ्रैंचाइज़ियों से कहा है कि अगर वे पांच कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर रहे हैं तो वे 75 करोड़ रुपए के रिटेंशन पॉट को अपनी इच्छानुसार बांट सकते हैं। अगर फ्रैंचाइज 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रखने के लिए 75 करोड़ रुपए से ज़्यादा खर्च करती है तो पर्स से ज़्यादा राशि काट ली जाएगी।

अगर कोई टीम सिर्फ़ एक कैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करती है तो उसे अपने पर्स से कम से कम 18 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। दो कैप्ड खिलाड़ियों के लिए उन्हें कम से कम 32 करोड़ रुपए (18+14) या वास्तव में भुगतान की गई ज़्यादा राशि का नुकसान होगा। तीन कैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह कम से कम 43 करोड़ रुपए (18+14+11) है और 4 कैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह कम से कम 61 करोड़ रुपए (18+14+11+18) है।