IPL Retention 2025: आईपीएल 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रोसेस में एक दिन बाकी है। वहीं स्टार बैटर केएल राहुल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया है। पिछले सीजन में राहुल ने टीम की कप्तानी थी। इससे पहले वह पंजाब किंग्स की भी कमान संभाल चुके हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका फॉर्म सही नहीं है। इसके बावजूद वह अच्छे खिलाड़ी हैं।   

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल को एलएसजी द्वारा शीर्ष रिटेंशन की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने दो कारणों से आगे बढ़ने का फैसला किया।

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'एलएसजी राहुल को टॉप रिटेंशन ब्रैकेट देने के लिए तैयार थी, लेकिन राहुल ने व्यक्तिगत और पेशेवर कारणों से आगे बढ़ने का फैसला किया। 

फिलहाल, 4 ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जिन्होंने केएल राहुल में अपनी रुचि व्यक्त की है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स। उम्मीद है कि नीलामी में चारों टीमें उन्हें खरीदने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।