Polly Umrigar Award: टीम इंडिया के 2 सितारे जिन्हें BCCI ने दिया पॉली उमरीगर अवार्ड, जानें क्यों मिलता है?

Polly Umrigar Award: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाड़ियों को पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया है। पुरुष वर्ग में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला वर्ग में स्मृति मंधाना ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।;

Update:2025-01-31 17:50 IST
टीम इंडिया के 2 सितारे जिन्हें BCCI ने दिया पॉली उमरीगर अवार्डJasprit Bumrah and Smriti honour Mandhana Polly Umrigar Award by BCCI
  • whatsapp icon

Polly Umrigar Award: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई (BCCI) ने  2023-24 के पुरुषों के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं, महिला श्रेणी में स्मृति मंधाना ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।

जसप्रीत बुमराह को हाल ही में 2024 में ICC टेस्ट और कुल मिलाकर Cricketer of the Year चुना गया था। बीते साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा। बुमराह पिछले एक साल में भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने भारत की इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वह पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने जिन्होंने प्रतिष्ठित 'सिर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड' जीता। उन्होंने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत की सफलता में अहम योगदान दिया। इसके अलावा बुमराह ने भारत की टी20 विश्व कप जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह के साथ इस अवार्ड की रेस में ट्रेविस हेड, जो रूट और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी थे, जिन्हें बुमराह के शिकस्त दी। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th T20I Live Score: पुणे में कमबैक करेगा भारत? 2 बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

बुमराह यह सम्मान पाने वाले भारत के पांचवे खिलाड़ी बने। इससे पहले राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) यह पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के लिए 32 विकेट झटके।

वहीं, स्मृति मंधाना ने 2024 के कैलेंडर वर्ष में 743 रन बनाए, जिसमें चार एकदिवसीय शतक शामिल हैं, जो महिला क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने 95 चौकों और 6 छक्कों की मदद से यह रन बनाए। उनका औसत 57.86 और स्ट्राइक रेट 95.15 रहा।

Similar News