India vs Australia 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के पहले दिन गेंद और बल्ले के बीच जंग तो हुई ही, जुबानी तीर भी खूब चले। भारतीय पारी 185 रन पर खत्म होने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भी पारा चढ़ा ही रहा। जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के बैटर सैम कोंस्टास से टक्कर हो गई और बुमराह ने इसका गुस्सा उस्मान ख्वाजा को आउट कर निकाला। ख्वाजा के आउट होते ही पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के तीसरे ओवर में बुमराह अपनी पांचवीं गेंद फेंकने के लिए रनअप पर थे। लेकिन उन्होंने देखा कि उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए तैयार नहीं है। इस पर बुमराह उखड़ गए और ख्वाजा को कुछ कहते दिखाई दिए। उसी समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कोंस्टास बुमराह की तरफ देखकर कुछ बोलने लगे। इससे बुमराह का पारा और हाई हो गया और उन्होंने भी पलटकर कोंस्टास को कुछ कह दिया।
बुमराह की कोंस्टास से हुई टक्कर
बुमराह गुस्से में कोंस्टास तक भी पहुंच गए थे। मामला बढ़ता देख अंपायर ने बीच-बचाव किया। कोंस्टास और बुमराह के बीच बहस होते देख दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगे और माहौल एकदम से गर्म हो गया। जैसे-तैसे विवाद शांत हुआ और इसके बाद बुमराह तीसरे ओवर की आखिरी गेंद फेंकने आए। उनकी ये गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन पर थी। ख्वाजा ने इसे बैकफुट पर खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंद ने कांटा बदला और ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेकर केएल राहुल की तरफ गई। राहुल ने कैच लपकने की कोई गलती नहीं की।
ख्वाजा को आउट कर लिया बदला
इसके बाद बुमराह ने विकेट का जश्न नहीं मनाया और सीधे कोंस्टास की तरफ घूरा और फिर अपनी खुशी जाहिर की। जैसे ही ख्वाजा का विकेट गिरा कोहली सहित पूरी टीम इंडिया आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने लगी।इस दौरान कोहली कोंस्टास के मुंह के सामने आकर चिल्लाते नजर आए। ख्वाजा के आउट होने के साथ ही पहले दिन के खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। हालांकि, माहौल यहीं शांत नहीं हुआ।