Jasprit Bumrah 5 wicket haul: ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतक के दम पर ड्राइविंग सीट पर आ गया है। मैच के दूसरे दिन हेड ने 115 गेंद में अपना 9वां शतक ठोका। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने भी अपना सैकड़ा पूरा किया। 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और हेड ने चौथे विकेट के लिए 302 गेंद में 241 रन जोड़ लिए थे। तभी बुमराह एक्शन में आए और उन्होंने स्मिथ को आउट कर इस बड़ी पार्टनरशिप को तोड़ा।
बुमराह यहीं नहीं रुके उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड में 10 रन और जुड़ने के बाद नए आए बैटर मिचेल मार्श को भी विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया और इसके बाद एंगल बदलकर वो राउंड द विकेट गेंदबाजी के लिए आए और ऑफ स्टम्प से हल्की से बाहर निकलती गेंद पर ट्रेविस हेड को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा अपने पांच विकेट पूरे किए।
बुमराह ने महज 12 गेंद में खेल बदला
बुमराह ने महज 12 गेंद के भीतर स्मिथ, मार्श और हेड के विकेट झटक भारत की मैच में किसी तरह वापसी कराई। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 12वीं बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया। उन्होंने 43 टेस्ट में 12 बार पारी में पांच विकेट झटके हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि बुमराह कितने बड़े गेंदबाज हैं।
हेड 160 गेंद में 152 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, तब तक वो अपना काम कर चुके थे और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैसला टीम के काम नहीं आया। एक अकेले बुमराह ने किला लड़ाया, दूसरे छोर से कोई भी गेंदबाज बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया। सिराज, आकाश दीप को एक भी सफलता नहीं मिली। अब भारत के लिए मैच में आगे की राह काफी मुश्किल हो सकती है।