Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर को लेकर चिंता जताई है। अख्तर ने कहा कि अगर बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में बने रहना है तो फिर उन्हें अतिरिक्त पेस की जरूरत होगी। अख्तर के मुताबिक, अगर बुमराह को अपना इंटरनेशनल करियर लंबा खींचना है तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना होगा। 

शोएब अख्तर ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'छोटे प्रारूपों और वनडे के लिए बुमराह बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं क्योंकि वो लेंथ को समझते हैं। मुझे लगता है कि वह डेथ ओवरों में, पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हैं और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं।अख्तर ने आगे कहा कि आप जानते हैं, टेस्ट क्रिकेट में, आपको लंबे स्पैल गेंदबाजी करनी होती है। आपको गति की आवश्यकता होती है क्योंकि बल्लेबाज आपको हिट करने की कोशिश नहीं कर रहे होते हैं। लंबाई अप्रासंगिक हो जाती है। अगर गेंद सीम या रिवर्स नहीं होती है और गति की कमी होती है, तो आप संघर्ष करते हैं। जब आप संघर्ष करना शुरू करते हैं, तो लोग सवाल करना शुरू कर देते हैं।'

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे बुमराह के नाम 42 टेस्ट मैचों में 185 टेस्ट विकेट हैं और भारतीय तेज गेंदबाज से बेहतर औसत से सिर्फ एक अन्य खिलाड़ी के पास टेस्ट विकेटों की संख्या अधिक है। अख्तर ने कहा कि बुमराह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बनने में सक्षम हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि फिटनेस से जुड़ी उनकी दिक्कतें उन्हें टेस्ट क्रिकेट में लंबा करियर बनाने से रोक सकती हैं।

अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए काफी अच्छा है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उसने ज्यादा कुछ नहीं किया, लेकिन ऐसा होता है। अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहता है, तो उसे अपनी गति बढ़ानी होगी। बढ़ती गति के साथ, उसके चोटिल होने का जोखिम बहुत अधिक है। अगर मैं उसकी जगह होता, तो मैं छोटे प्रारूपों तक ही सीमित रहता।'

पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने बुमराह को लेकर कहा कि अगर मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, तो ठीक है, मैं वहां जाऊंगा, मैं अपनी पीठ झुकाऊंगा, सुनिश्चित करूंगा कि मैं टेस्ट मैचों में टीम के लिए विकेट लूं। यह मेरे लिए ठीक है, लेकिन उसे खुद का ख्याल रखना होगा, क्योंकि वह आईपीएल खेलना चाहता है, वह वनडे खेलना चाहता है, वह टेस्ट मैच भी खेलना चाहता है।'