jasprit bumrah injury update: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी। बुमराह को पीठ में अकड़न महसूस हुई थी, जिसके बाद एहतियातन उनका स्कैन कराया गया था। हालांकि, इस चोट के बाद से उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। अब उनकी इस चोट पर बड़ा अपडेट आया है, जिसके मुताबिक बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में शायद ही खेलें। उन्हें पूरी सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम की बुमराह की चोट और वर्कलोड दोनों पर नजर है। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और भारतीय अभियान के लिहाज से बुमराह का पूरी तरह फिट रहना जरूरी है, इसे देखते हुए ही बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: बुमराह के फायर पावर से रोहित-कोहली के भविष्य तक? BGT में भारत ने क्या खोया और पाया? जानें 4 बड़ी बातें
बुमराह की चोट पर आया अपडेट
बुमराह, जो हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 की हार में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे, पीठ में ऐंठन के कारण यहां सीरीज की अंतिम पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके। 30 वर्षीय बुमराह ने सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की। चोट का सीधा संबंध सीरीज में उनके वर्कलोड से है, और बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हों, जहां उनकी उपस्थिति भारत के लिए जरूरी है।
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बुमराह की पीठ की ऐंठन की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 1 श्रेणी में है, तो उसे खेलने के लिए वापसी से पहले कम से कम दो से तीन सप्ताह का रिहैब करना होगा।
ग्रेड-2 इंजरी हुई तो डेढ़ महीने बाहर रहेंगे
अगर बुमराह को ग्रेड 2 श्रेणी की चोट लगी है तो रिकवरी में 6 हफ्ते यानी डेढ़ महीने का समय लग सकता हैजबकि ग्रेड 3, जो सबसे गंभीर प्रकृति का है, के लिए कम से कम तीन महीने के आराम और रिहैब की जरूरत होगी। यानी ऐसा होता है तो फिर उनका चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना भी तय है।
ग्रेड-3 चोट होने पर चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे
इस बात को लेकर संशय नहीं था कि टी20 विश्व कप का साल नहीं होने की वजह से बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के करीब होने के कारण, वह निश्चित रूप से इंग्लैंड के खिलाफ दो या तीन एकदिवसीय मैच खेलेंगे क्योंकि यह 50 ओवर का प्रारूप है। लेकिन अब उनकी चोट की गंभीरता यह तय करेगी कि बुमराह इंग्लैंड सीरीज खेलेंगे या नहीं या कम से कम 12 फरवरी को अहमदाबाद में अपने घरेलू मैदान पर होने वाले आखिरी मैच में अपनी फिटनेस की जांच कराएंगे।भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ पांच टी20 और 3 वनडे की सीरीज खेलेगा।