Logo
jasprit bumrah injury : सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ऑल आउट करने से पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह बीच मैच में ही मैदान छोड़कर चले गए।

jasprit bumrah injury: भारत ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भले ही जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन पर समेट दिया। लेकिन, दूसरी तरफ टीम के लिए बुरी खबर आई है। रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन अचानक मैदान छोड़कर चले गए। अब खबर आ रही है कि वो चोटिल हैं और स्कैन कराने के लिए स्थानीय अस्पताल गए हैं। उनके हेल्थ अपडेट का इंतजार हो रहा। बुमराह अगर फिट होकर वापसी नहीं कर पाते हैं तो ये भारतीय टीम की परेशानी बढ़ सकती है। 

भारतीय कप्तान बुमराह सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के बाद, उन्हें टीम के डॉक्टर और एक सुरक्षा अधिकारी के साथ ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरे पर बुमराह के कार्यभार को लेकर चिंता बनी हुई है। उन्होंने 9 पारियों में 152.1 ओवर फेंके हैं, जिसमें 13.06 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेटों के मामले में बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और सर्वकालिक सूची में भी ऊपर चढ़ रहे हैं।

बुमराह ने सिडनी टेस्ट के सुबह के सेशन के आखिरी 5 में से 3 ओवर मैदान के बाहर बिताए थे। वे अंतिम दो ओवर के लिए वापस आए और लंच के बाद भारत के लिए गेंदबाजी फिर से शुरू की। उन्होंने अपनी पहली गेंद से एलेक्स कैरी के बल्ले को चकमा देकर शुरुआत की, लेकिन उनकी गति कम थी, 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच। बुमराह उस ओवर को फेंकने के तुरंत बाद मैदान से चले गए और बाद में उन्हें सिडनी क्रिकेट स्टेडियम से एक कार में सवार होकर बाहर निकलते देखा गया। 

मेलबर्न टेस्ट के अंत में, जहां उन्होंने 52 ओवर फेंके थे, जो एक टेस्ट मैच में उनके सर्वाधिक ओवर थे, रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें अधिक ओवर फेंकने की चिंता थी। 

भारत के पास कोई उपकप्तान नहीं है- बुमराह वास्तव में उप-कप्तान थे और जब रोहित ने अपने खराब फॉर्म के कारण अंतिम टेस्ट मैच से हटने का फैसला किया तो उन्होंने टीम का नेतृत्व किया। ऐसा लग रहा था कि विराट कोहली ने दूसरे दिन के मध्य सत्र के लिए टीम की कमान संभाली थी। भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना होगा। बुमराह इससे पहले 2022 में पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के कारण एक साल मैदान से दूर रहे थे। 

5379487