Jasprit Bumrah: विश्व क्रिकेट में इस समय तेज गेंदबाजी के मामले में जसप्रीत बुमराह की तूती बोल रही है। बुमराह टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज हैं। अब उनके नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जसप्रीत ने एक कैलेंडर ईयर यानी 2024 में सबसे ज्यादा 50 विकेट हासिल कर लिए हैं। जस्सी के दुनिया के तमाम गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा को आउट करते ही बुमराह ने अपने नाम अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली। अब वह 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हार के मुंह में धकेल दिया था। बुमराह ने 2024 में अब तक 11 टेस्ट की 21 पारियों में 15.14 के औसत से 50 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान बुमराह ने 250 से अधिक ओवर की गेंदबाजी की और 57 ओवर्स मेडन फेंके। बुमराह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 45/6 विकेट है। बुमराह के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर है। उन्होंने भी 11 मैचों में अब तक 46 विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (45), चौथे नंबर पर रवींद्र जडेजा (44) और पांचवे पायदान पर एटकिंसन (44) है।
इसे भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट में खोला पंजा, पिंक बॉल टेस्ट में पूरी की स्पेशल फिफ्टी
इससे पहले बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को हार के मुंह में धकेल दिया था। मौजदूा समय में बुमराह जैसा दूसरा कोई तेज गेंदबाज नहीं है। बुमराह अपनी स्किल के साथ-साथ मेंटली भी एक्टिव रहते हैं। वह बल्लेबाज के दिमाग को पढ़कर अपनी रणनीति बनाते हैं। इसके बाद बल्लेबाज के लिए उनका सामना करना बेहद मुश्किल हो जाता है।