ICC Test Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी हुई। इसमें भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। बुमराह ने गाबा टेस्ट में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में 3 विकेट झटके थे। इसी प्रदर्शन के दम पर वो टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग की अगर बात करें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाने वाले इंग्लिश बैटर जो रूट दोबारा टेस्ट के नंबर-1 बैटर बन गए। रूट ने हमवतन हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ा है।
टेस्ट के टॉप-5 बल्लेबाजों में भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं। वहीं, ऋषभ पंत 9वें स्थान पर हैं। विराट कोहली 20वें पायदान और रोहित शर्मा 30वें स्थान पर हैं। हैरी ब्रूक को पछाड़कर जो रूट आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान अपने शानदार करियर में 10वीं टेस्ट में नंबर-1 बैटर बने हैं। उनके खाते में 895 रेटिंग अंक हैं। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 32 और 54 रन की पारी खेली थी, जिसमें इंग्लैंड 423 रन से हार गया था।
वहीं, ब्रूक ने टेस्ट की 2 पारियों में केवल एक रन बनाया, जिससे वह दूसरे स्थान पर खिसक गए। दिलचस्प बात यह है कि शतक बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन 867 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ब्रिसबेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट आज ही समाप्त हो गया है, इसलिए इस मैच में किए गए प्रदर्शन को नवीनतम रैंकिंग अपडेट में शामिल नहीं किया गया है।