Logo
ICC Test Rankings: आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। सिडनी टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड पहली बार टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हुए हैं। ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाई है।

ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए जसप्रीत बुमराह का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में राज कायम है। बुमराह टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। उनके 908 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। कमिंस दूसरे और रबाडा तीसरे स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड पहली बार गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए हैं। बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में 86 रन देकर 10 विकेट झटके थे। 

स्कॉट बोलैंड ने 29 पायदान की छलांग लगाई है और वो अब भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर आ गए हैं। बोलैंड की इससे पहले बेस्ट रैंकिंग 36 थी, जो उन्होंने 2023 के आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पांच विकेट लेने के बाद हासिल की थी। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग की अगर बात करें तो इंग्लैंड के जो रूट अभी भी पहले स्थान पर हैं। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं। यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान? तारीख आई सामने, किसे मिलेगा मौका

पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत के बाद दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में काफी प्रगति की है। रयान रिकेल्टन की मैच विजयी 259 रनों की पारी ने उन्हें 48 पायदान ऊपर चढ़कर 55वें स्थान पर पहुंचा दिया जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा (तीन पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर) और विकेटकीपर काइल वर्नेन (चार पायदान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर) भी शतकों के बाद आगे बढ़े हैं। विराट कोहली को 3 स्थान का नुकसान हुआ है और टेस्ट रैंकिंग में 27वें स्थान पर हैं। 

5379487