IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के बिना ही उतरेगी मुंबई इंडियंस! स्टार पेसर को लेकर बुरी खबर

jasprit bumrah injury update
X
jasprit bumrah injury update
Jasprit bumrah ipl 2025: जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती मैचों में MI के लिए नहीं खेलेंगे। बुमराह अभी पीठ की चोट से उबर रहे हैं और अप्रैल की शुरुआत में लौट सकते हैं।

Jasprit bumrah ipl 2025: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। बुमराह अभी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें इस साल जनवरी में लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह अप्रैल की शुरुआत तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन यह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु की मेडिकल टीम की हरी झंडी मिलने पर निर्भर करेगा।

बुमराह को 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में स्ट्रेस-रिलेटेड इंजरी हुई थी। इसके बाद वह पूरे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए, जिसे भारत ने इसी महीने जीता। यह पहली बार है जब मार्च 2023 में सर्जरी कराने के बाद बुमराह को फिर से पीठ की चोट से जूझना पड़ा है।

भारतीय चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने जनवरी में बताया था कि बुमराह को मेडिकल टीम ने कम से कम पांच हफ्ते आराम करने की सलाह दी थी। इसके बाद, बुमराह को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित टीम में शामिल किया गया था, लेकिन फरवरी की शुरुआत में बेंगलुरु में नई स्कैनिंग के बाद उन्हें असहज महसूस हुआ और वह फाइनल स्क्वाड में जगह नहीं बना सके
कितने मैचों से रहेंगे बाहर?

अभी यह साफ नहीं है कि बुमराह IPL 2025 में कितने मैच मिस करेंगे। MI का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेन्नई में है। इसके बाद 29 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) से अहमदाबाद में और फिर 31 मार्च को मुंबई में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मैच होगा। MI के अगले दो मैच 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होंगे।

शेन बॉन्ड की चेतावनी
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड, जो MI के बॉलिंग कोच रह चुके हैं, ने चेतावनी दी है कि अगर बुमराह को फिर से उसी जगह चोट लगी जहां उन्होंने सर्जरी कराई थी, तो यह उनके करियर के लिए खतरा हो सकता है। बॉन्ड ने कहा कि तेज गेंदबाजों के लिए टी20 से टेस्ट क्रिकेट में जल्दी ट्रांजिशन करना खतरनाक हो सकता है, और चूंकि भारत को IPL के ठीक एक महीने बाद जून में इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, यह बुमराह के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story