IND vs AUS 2nd test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारत के लिए टेंशन बढ़ाने वाली खबर आई। पहली पारी में 4 विकेट झटकने वाले पेसर जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। दूसरे दिन जब बुमराह अपने स्पैल का 20वां ओवर फेंक रहे थे, तब बुमराह को ग्रोइन में तेज दर्द उठा, जिसके बाद वो मैदान पर ही लेट गए। इस वजह से उन्हें मैदान पर ही मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी।
बुमराह अपने 20वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने के लिए रनअप ले रहे थे, इसी दौरान उन्हें कूल्हे और जांघ को जोड़ने वाली मसल्स में तेज दर्द हुआ। इसके बाद वो मैदान पर ही लेट गए। बुमराह को तकलीफ में देख टीम के फीजियो फौरन मैदान में आए और उन्हें मेडिकल हेल्प दी। थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा और फिर दोबारा बुमराह गेंदबाजी के लिए तैयार हो गए।
बुमराह की चोट अगर गहरी निकली तो फिर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। चोटिल होने के बावजूद बुमराह ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में पूरे दम से गेंदबाजी की और 4 अहम विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया के पहले गिरे तीनों विकेट ही बुमराह ने ही झटके थे। दूसरे दिन उन्होंने नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ को आउट किया। बुमराह ने 23 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
बुमराह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम गेंदबाज हैं। पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरहाजिरी में उन्होंने कप्तानी करते हुए जीत दिलाई थी। तब उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।