champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद भी बुमराह के हौसले बुलंद, पहले रिएक्शन में दी फिटनेस अपडेट

champions trophy 2025 से बाहर होने के बाद चोटिल पेसर जसप्रीत बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।;

Update: 2025-02-13 10:45 GMT
jasprit bumrah in nca
jasprit bumrah in nca
  • whatsapp icon

champions trophy 2025: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया गया है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण वो दूसरी पारी में दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उनकी जगह स्क्वॉड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया है।

बुमराह की चोट को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन वो तय वक्त पर फिट नहीं हो पाए, जिसके चलते बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया। चोट के कारण बाहर होने के बाद बुमराह ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी ट्रेनिंग की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा –"Rebuilding."

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के हीरो थे बुमराह
बुमराह टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारत को 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए थे और 4.17 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की थी। इसके अलावा, उनका गेंदबाजी औसत मात्र 8.26 का था, जिससे उन्होंने हर मैच में टीम को निर्णायक बढ़त दिलाने में मदद की। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

भारत के लिए बड़ा झटका
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा। वह इस समय सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें 2024 में 71 विकेट लेने के लिए आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था। साथ ही, उन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान भी जीता था।

उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अनुभवी मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी। शमी भी हाल ही में चोट से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए भी यह टूर्नामेंट बड़ी चुनौती साबित होगा।

हर्षित राणा को मौका
बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वह तेज गति और सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। अब देखना होगा कि वह इस बड़े टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कितने उपयोगी साबित होते हैं।

भारतीय फैंस बुमराह की गैरमौजूदगी से निराश जरूर होंगे, लेकिन टीम को उम्मीद होगी कि बाकी तेज गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने में मदद करेंगे।

Similar News