Joe Root record: जो रूट ने शनिवार (7 दिसंबर) को टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट के दूसरे दिन रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया। यानी वो टेस्ट में 100 बार 50 प्लस स्कोर करने वाले बैटर बन गए। रूट इंग्लैंड की तरफ से ये कमाल करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वहीं, ओवरऑल वो चौथे बल्लेबाज हैं। 

दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज, जो इन दिनों वेलिंगटन में इंग्लैंड के लिए अपना 151वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, ने अपना 65वां टेस्ट अर्धशतक बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​रूट ने अपना अर्धशतक दूसरे दिन के खेल के तीसरे सेशन में पूरा किया, जो वर्तमान में बेसिन रिजर्व में चल रहा। रूट, जो टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वकालिक टॉप रन स्कोरर हैं, ने अब तक खेले गए 151 टेस्ट की 276 पारियों में 35 शतक और 65 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

जो रूट ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 119 50+ स्कोर दर्ज किए। उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतकों ठोके थे। टेस्ट में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तेंदुलकर के बाद जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग का नाम आता है। पोंटिंग और कैलिस दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 103 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है।

Most 50+ scores in Tests
सचिन तेंदुलकर (भारत)– 119
जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)– 103
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)– 103
जो रूट (इंग्लैंड)– 100
राहुल द्रविड़ (भारत)– 99

रूट के पास 1500 रन पूरे करने का मौका
रूट ने 7 से 11 अक्टूबर तक मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लिश टीम के लिए 262 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वह अपनी अगली सात टेस्ट पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे। हालांकि, शनिवार को उनका इंतजार खत्म हो गया।

रूट वेलिंगटन में चल रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। पहली पारी में शतक बनाने के बाद ब्रूक ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। 61 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 55 रन बनाने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने उन्हें आउट किया। 

रूट, ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक  106 गेंद में 73 रन बना लिए हैं। उनके पास 2024 में 1500 रन पूरे करने का मौका है। अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं तो रिकी पोंटिंग के बाद कैलेंडर ईयर में एक से अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।