ind vs eng: 'टीम इंडिया सामने हो तो छिपने की जगह नहीं मिलती...' टक्कर से पहले ही डरा दिग्गज

ind vs eng: जो रूट ने भारत के खिलाफ इस साल जून-जुलाई में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि इंग्लैंड को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा क्योंकि भारत के सामने कोताही नहीं बरती जा सकती।;

Update: 2025-03-29 09:03 GMT
joe root on india vs england
joe root on india vs england
  • whatsapp icon

ind vs eng: भारत को इस साल पांच टेस्ट की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज से पहले ही इंग्लैंड के धाकड़ बैटर और पूर्व कप्तान जो रूट ने बड़ी बात कही। रूट ने कहा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार अच्छा खेलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम को हर मैच में ही जीत के लिए खेलना होगा क्योंकि टीम इंडिया के सामने किसी भी समय आप रिलेक्स नहीं हो सकते। 

भारत के इंग्लैंड दौरे से 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर शुरू करेगा। इस हाई-वोल्टेज सीरीज की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में होगी।

भारत के खिलाफ बचने की जगह नहीं: रूट
टेस्ट में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर जो रूट ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'हम अपने घर में अच्छे हैं लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम जब 5 टेस्ट की सीरीज के लिए आती है तो कोई भी छिपने की जगह नहीं होती। यह लंबी और चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी, जिसमें लगातार मैच जिताने वाला प्रदर्शन करना होगा।' रूट ने 2024 में टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर सबसे अधिक 6 शतक जमाए थे। 

जो रूट पिछले साल एलेस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़कर इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 34 साल के जो रूट ने 2017 से 2022 तक इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 64 मैचों में 27 जीत दर्ज की, जो किसी भी इंग्लिश कप्तान के लिए सबसे ज्यादा हैं। हालांकि, 2021 में टीम का खराब प्रदर्शन और एशेज में करारी हार के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। 

रूट हालांकि अब भी इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की धुरी बने हुए हैं। हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने तीन पारियों में 225 रन ठोके थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। इसके बावजूद इंग्लैंड का प्रदर्शन फीका रहा और इंग्लैंड टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी। 

रूट ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए निराशाजनक रही। हमने अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया लेकिन हमारी टीम में बहुत टैलेंट है और आगे सुधार की गुंजाइश है। हमें 2015-2019 के दौर जैसी लय में लौटने की जरूरत है।'

भारत और एशेज सीरीज पर टिकी नजरें
अब जो रूट का पूरा फोकस टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और साल के आखिर में होने वाली एशेज पर है। उन्होंने कहा, 'ये साल है जिसके लिए ही आप क्रिकेट खेलते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ दो सबसे अहम सीरीज खेलने का मौका मिल रहा है। यह पूरी टीम के लिए रोमांचक होगा।'

Similar News