ENG vs PAK: इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने नया कीर्तिमान रच दिया है। मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को जो रूट ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 5000 रन बना लिए हैं। ऐसा करने वाले रूट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रुट को 5000 रन पूरे करने के लिए 32 रनों की आवश्यकता थी। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 54 गेंदों में 2 चौके लगाकर 32 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली। जो रूट 59 मैचों में 5005 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 3904 रनों के साथ दूसरे जबकि उनके हमवतन स्टीव स्मिथ 3484 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सचिन को पीछे छोड़ देंगे जो रूट 
जो रूट ने 2024 में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। यह आंकड़ा पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी धरती पर आया है। जो रूट अब तक 5 कैलेंडर ईयर में 1000 रन बना चुके हैं। अब वह सचिन तेंदुलकर के 6 कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड से एक कदम दूर है। माना जा रहा है कि रूट, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

खास बात यह है कि जो रूट, अब महान क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो 5 बार ऐसा कारनामा कर चुके हैं। इनमें ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, जैक्स कैलिस, रिकी पोटिंग, कुमार संगाकारा, एलिस्टेयर कुक शामिल हैं। ये सभी बल्लेबाज 5 कैलेंडर ईयर में 1000 रन बना चुके हैं। 

इंग्लैंड के बेस्ट टेस्ट बैटर जो रूट  
जो रूट ने इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन ठोके हैं। उन्होंने एलिस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने 147 टेस्ट मैचों की 268 पारियों में 50.91 के औसत से 12474 रन बना लिए हैं। रूट ने अपने करियर में 34 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं। एलिस्टेयर कुक ने 161 मैचों की 291 पारियों में 12472 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 45.35 का रहा है। कुक ने 33 शतक और 57 अर्धशतक ठोके हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो जो रूट, एलिस्टेयर कुक से हर मामले में बेहतर खिलाड़ी है। वह कम टेस्ट मैचों में ज्यादा रन बना चुके हैं।