Joe Root: जो रूट ने क्रिकेट के मक्का में ठोका लगातार दूसरा शतक, इंग्लिश दिग्गज को पीछे छोड़ा, गावस्कर की बराबरी की

Joe Root Century: जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया। इसी के साथ वो इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक शतक जमाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने एलिस्टर कुक के 33 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

Updated On 2024-09-01 09:50:00 IST
Joe root 34th test century

Joe Root Century: इंग्लैंड के बैटर जो रूट रुकने का नाम नहीं ले रहे। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट की दूसरी पारी में भी रूट ने शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बैटर बन गए। रूट ने इस टेस्ट की पहली पारी में भी 103 रन बनाए थे। रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (33 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब रूट के टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक हो गए हैं। 

34वें शतक के साथ ही जो रूट सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और युनूस खान के बराबर आ गए। अब टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (51), जैक कालिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) और राहुल द्रविड़ (36) रूट से आगे हैं। रूट लॉर्ड्स में लगातार दो शतक जमाने वाले बल्लेबाजों के स्पेशल क्लब में भी शामिल हो गए।

अबतक 4 बैटर्स ने लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए हैं। रूट से पहले जॉर्ज हेडली ने 1939 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 और 107 रन की पारी खेली थी। वहीं, ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए थे। इसके बाद 2004 में माइकल वॉन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था और अब 2024 में रूट ने इस उपलब्धि को हासिल किया। 

लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने पहली बार टेस्ट मैच में दो शतक लगाए। 111 गेंदों पर दूसरी पारी में बनाया गया उनका शतक उनके 34 टेस्ट शतकों में सबसे तेज़ था। रूट का पिछला सबसे तेज़ शतक 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में 116 गेंदों पर बनाया गया था।

अब फैब-4 में रूट के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक हैं। केन विलियम्सन ने 34, स्टीव स्मिथ ने 32 और विराट कोहली ने अबतक 29 टेस्ट लगाए हैं। 

Similar News