Joe Root: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश में कई क्रिकेटर्स ने हिम्मत की, लेकिन दबाव में आकर फेल हो गए। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का नाम उनका रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भी कहा कि रूट ही टेस्ट में सचिन से ज्यादा रन बना सकते हैं।
रूट से पहले इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के पास भी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था। लेकिन उन्होंने 34 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया और सुनहरा मौका गंवा दिया।
33 साल के ही हैं रूट
रूट की स्टैबिलिटी उन्हें सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने में मदद कर सकती है। रूट की उम्र अभी केवल 33 साल है, और उन्हें अभी बहुत क्रिकेट खेलना बाकी है। उन्होंने अब तक 145 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.93 की औसत से 12377 रन बनाए हैं।
हर साल 10 से 14 साल टेस्ट खेलता है इंग्लैंड
अगर रूट अगले 4 साल तक भी अपनी इंस्पिरेशन और खेलने की इच्छा बनाए रखते हैं, तो उन्हें टेस्ट का टॉप रन स्कोरर बनने का शानदार मौका मिलेगा। इंग्लैंड हर साल 10 से 14 टेस्ट मैच खेलता है, जिसका मतलब है कि रूट को हर साल कम से कम 20-25 पारियों में रन बनाने का मौका मिलेगा।
सचिन से आगे निकलने के लिए कितने रन चाहिए?
रूट अभी भी सचिन से 3545 टेस्ट रन पीछे हैं। यानी रूट 2027 तक हर साल 1000-1000 रन भी बनाए तो अगले 4 साल में ही सचिन को पीछे छोड़ देंगे। इतना ही नहीं वह 16000 टेस्ट रन बनाने वाले भी पहले ही प्लेयर बन जाएंगे। सचिन के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं।
37 साल की उम्र में निकल जाएंगे सचिन से आगे
रूट इंग्लैंड के प्रमुख प्लेयर हैं, और वह लम्बे समय तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे। यानी अगर वह अपना फॉर्म भी कामयाब रख पाए तो 37 साल की उम्र में ही सचिन से आगे निकल जाएंगे। दूसरी ओर सचिन ने 40 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था।