India vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया करेगा टीम इंडिया पर 'ट्रिपल अटैक', ब्रिसबेन टेस्ट से पहले ताकत हुई तिगुनी
India vs Australia 3rd Test: भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिय़ा की ताकत तिगुनी हो गई है। खूंखार गेंदबाज पूरी तरह फिट हो गया है और अब कमिंस, स्टार्क के साथ टीम इंडिया पर कंगारू टीम ट्रिपल अटैक करेगी।
India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ताकत तिगुनी हो गई है। टीम का खूंखार गेंदबाज जोश हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो गए। यानी कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी भारत पर ट्रिपल अटैक करेगी।
जोश हेजलवुड के फिट होने के बाद ये करीब-करीब पक्का हो गया है कि वो प्लेइंग-11 में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे। हेजलवुड के चोटिल होने के कारण बोलैंड एडिलेड टेस्ट में उतरे थे और अच्छी गेंदबाजी की थी और दोनों पारी मिलाकर 5 विकेट लिए थे लेकिन अब बोलैंड की टीम से छुट्टी होगी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में यही बदलाव होता दिख रहा।
यह भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया गाबा में फिर तोड़ेगी ऑस्ट्रेलिया का गुरूर या कंगारू करेंगे दोहरा वार?
बीते हफ्ते हेजलवुड के कई फिटनेस टेस्ट हुए थे। गाबा के नेट्स पर शॉट रन अप की सुविधा उपलब्ध होने और खाली सेंटर विकेट नहीं होने की वजहसे से से हेजलवुड को एलन बॉर्डर फील्ड पर गेंदबाजी के लिए जाना पड़ा था। उन्होंने मिचेल स्टार्क के साथ पूरे दमखम के साथ काफी देर तक गेंदबाजी की। इस दौरान टीम के बॉलिंग कोच डेनिएल विटोरी भी मौजूद थे।
पैट कमिंस ने हेजलवुड को लेकर कहा, 'उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने एक दिन पहले काफी देर गेंदबाजी की और कुछ दिन पहले एडिलेड में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। '
इसका मतलब है कि बोलैंड, जिनका घरेलू टेस्ट में औसत 13.54 है, फिर से ड्रिंक्स लेकर जाएंगे, लेकिन कमिंस को उम्मीद है कि उन्हें सीरीज के आखिरी दो मैचों में एक और मौका मिलेगा। एमसीजी से पहले उनके चयन को लेकर बहस होने की संभावना है, जहां उनका रिकॉर्ड शानदार है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लेना भी शामिल है, हालांकि पिछले सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।
'तीन अस्पताल बदले, गश खाकर गिरे...' विनोद कांबली की कहानी हिला देगी, अब बोले- मैं कमबैक करूंगा
कमिंस ने कहा, 'बोलैंड को बाहर रखना मुश्किल है, उन्होंने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया था। दुर्भाग्य से उन्होंने पिछले 18 महीनों में काफी समय बेंच पर बिताया और जब भी वह खेलते हैं तो शानदार प्रदर्शन करता है। स्कॉटी के लिए यह शर्मनाक है, लेकिन अभी भी उन्हें सीरीज में काफी खेलना है, इसलिए मुझे आश्चर्य होगा अगर उसे किसी समय एक और मौका न मिले।'